Matter Aera: 150 KM की रेंज के साथ बाजार में आई नई बाइक, जानें कब और कैसे कर सकते हैं बुक

Matter Aera: देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स का क्रेज काफी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी ज्यादा बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मैटर ऐरा (Matter Aera) देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक मानी जा रही है. इसमें कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी प्रदान कराया है. साथ ही इसमें आपको स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.
बता दें कि कंपनी अपनी इस बाइक कि बुकिंग 17 मई 2023 से शुरू करने जा रही है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको करीब 150 किलोमीटर तक की रेंज भी देखने को मिल जाएगी. Matter की इस बाइक में आप लोगों को 4 स्पीड हाइपर शिफ्ट गियर मिलेंगे जिनकी बदौलत ये बाइक केवल 6 ही सेकंड में 0 से 60 की रफ्तार पकड़ लेगी.
ऐसे करें बुक
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://matter.in/ पर जाकर मैटर ऐरा (Meter Aera) को बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही इसे ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी बुक किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि शुरूआती दौर में कंपनी इसकी डिलीवरी 25 शहरों में करेगी. इसमें कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, मैसूर, विजयवाड़ा, मदुरै, ठाणे, कोयम्बटूर, पुणे, विशाखापट्टनम, रायगढ़, नासिक, गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, लखनऊ, पटना, गुवाहाटी और कानुपर आदि शहर शामिल होंगे.
Matter Aera Features
कंपनी ने अपनी इस बाइक में बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इसमें लिक्विड कूल्ड बैटरी दी गई है. इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि इस बाइक को चलाने में प्रति किलोमीटर का खर्च केवल 25 पैसा आता है. बाइक में 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4 जी कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम, रिमोट लॉक और अनलॉक, जिओफेंसिंग, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, व्हीकल डायग्नॉस और राइड एनालिटिक्स आदि कई फीचर्स मिलेंगे.
4 वेरियंट में होगी उपलब्ध
बता दें कि कंपनी इस बाइक को 4 वेरिएंट्स में बाजार में उतारेगी. इस बाइक का नाम ऐरा (Aera) रखा गया है. ऐरा ने इस बाइक को 4000, 5000, 5000 प्लस और 6000 प्लस वेरिएंट में लॉन्च करेगी. कंपनी के दावे के अनुसार, इस बाइक के तीन वेरिएंट सिंगल चार्ज 125 किमी की रेंज देंगे. जबकि इसका 6000 प्लस वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक की रेंज देगा.
Matter Aera Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 1.50 से 2 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
यह भी पढ़ें: ये विदेशी कंपनी जल्द ही अपनी बेहतरीन electric bike मार्केट में करेगी लॉन्च, ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाई थी झलक