Mercedes AMG EQS 53: पलक झपकते ही फुर्र हो जाती है मर्सीडीज की नई इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत
Mercedes AMG EQS 53: Mercedes India की कई शानदार लग्जरी गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में मार्केट में लॉन्च किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि AMG EQS 53 कंपनी की सबसे धांसू इलेक्ट्रिक कार मानी जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको तगड़े फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.
Mercedes AMG EQS 53
आपको बता दें कि शुरुआत करते हैं इसके डिजाइन के साथ. यह काफी एयरोडायनामिक और स्पोर्टी लुक में आती है. इसमें आगे की तरफ एक चौड़ी LED बार है, जिसके साथ आकर्षक LED हेडलाइट्स मिलती हैं. टायर साइज भी काफी बड़ा है और ये टायर स्पेशली इलेक्ट्रिक कारों के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं.
Mercedes AMG EQS 53 Features
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी धांसू फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इसमें इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले का साइज काफी बड़ा है और इसमें ढेर सारी इंफॉर्मेशन और सेटिंग्स मिल जाती हैं. यह काफी स्मूथली काम करता है और चाहे वह 360 डिग्री कैमरे की बात हो या फिर मैप्स की, इसके ग्राफिक्स भी जबरदस्त हैं. इसके अलावा आपको टर्बाइन एसी वेंट्स के साथ स्पेसशिप-जैसा इंटीरियर, एंबिएंट लाइटिंग और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. स्टीयरिंग व्हील में आपको ड्राइव मोड बदलने के लिए अलग से एक स्विच दिया गया है.
Mercedes AMG EQS 53 Engine
Mercedes AMG EQS 53 में 107.8kWh लीथियम-आयन बैटरी दिया गया है. यह फुल चार्ज में 580 किलोमीटर तक चलने का दावा करती है, लेकिन वास्तविक रेंज 450-500 किमी. की है. परफॉर्मेंस के मामले में, AMG EQS 53 ब्रांड की विरासत पर खरा उतरता है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 762 hp की पावर और 1,020Nm अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है. कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है और यह सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Mercedes AMG G63 और Maybach GLS 600 की बुकिंग फिर से शुरू, जानें कीमत