दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई Mercedes की ये धांसू कार, स्टाइलिश लुक बना देगा दीवाना

 
दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई Mercedes की ये धांसू कार, स्टाइलिश लुक बना देगा दीवाना

Mercedes की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिसे देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मर्सीडिज ने अपनी एक बेहद ही धांसू कार AMG S63 E को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें कंपनी ने बेहतरीन हाईब्रिड इंजन भी उपलब्ध कराया है.

Mercedes AMG S63 E Design

आपको बता दें कि इस नई मर्सिडीज-AMG S63 में ढलान वाली छत के साथ नया हुड, क्रोम फिनिश ग्रिल, चौड़े एयर वेंट और स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स के साथ इसमें ब्लैक बी-पिलर्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर और डिजाइनर मल्टी-स्पोक 21-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए है. इस कार के बैक साइड में ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स और रैप-अराउंड LED टेल लैंप्स का प्रयोग किया गया है. इस कार का डायमेंशन, 5044 एमएम लंबी, 1446 एमएम ऊंची और 1913mm चौड़ी और इसका व्हीलबेस 2945mm है.

WhatsApp Group Join Now
दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई Mercedes की ये धांसू कार, स्टाइलिश लुक बना देगा दीवाना
Image Credit- Mercedes

Mercedes AMG S63 E Engine

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार कार में काफी बेहतरीन इंजन भी उपलब्ध कराया है. इस नए मॉडल में 4.0-L ट्विन-टर्बो V8 इंजन, जो 603hp की पावर, 900NM का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. वहीं इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर भी 188hp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. जिसे 13.1kWh की बैटरी के साथ जोड़ा गया है. यह सेटअप कार को 791hp की पावर और 1430Nm का टॉर्क जनरेट देता है. इस कार के ट्रांसमिशन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ अटैच किया गया है.

Mercedes AMG S63 E Features

कंपनी ने अपनी इस लग्जरी कार में काफी शानदार फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इसमें प्रीमियम सीटों के साथ सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, नया सेंटर कंसोल और टच-सेंसिटिव स्विच और 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मौजूद है. इसके अलावा इस कार में 12.3 इंच का Digital Driver Display और फिंगरप्रिंट रीडर वाला 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है. साथ ही इसमें कई एयरबैग भी दिए गए हैं.

Mercedes AMG S63 E Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस शानदार कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 1.4 करोड़ रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: 400 किमी की रेंज के साथ Mercedes की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी लॉन्च, चुटकी बजाते ही हो जाएगी फुर्र

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story