Mercedes की नई लग्जरी कार ने मारी एंट्री, महज 3.9 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार, जानें डिटेल्स
Mercedes AMG SL 55 Roadster: Mercedes Benz ने हालही में अपनी एक लग्जरी कार AMG SL 55 Roadster को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. ये कार महज 3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. आपको बता दें कि कंपनी की ये कार दो दरवाजों वाली लग्जरी कार है. साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. ये कंपनी की दूसरी कन्वर्टिबल कार मानी जा रही है. इसके साथ इसमें हाई परफॉर्मेंस टायर्स और 21-इंच एएमजी-स्पेक अलॉय व्हील्स भी प्रदान कराए गए हैं.
Mercedes AMG SL 55 Roadster Design
आपको बता दें कि कंपनी की इस नई लग्जरी कार में सॉफ्ट-टॉप भी मिलता है जिसकी मदद से आप इसे 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक महज 15 सेकंड में इलेक्ट्रिकली ओपन कर सकते हैं. इस लग्जरी कार में हीटिंग फ़ंक्शन, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टरबाइन बेस्ड एसी वेंट, सेंटर कंसोल, स्पोर्टी एल्यूमीनियम पैडल दिए गए हैं. साथ ही इसमें 2+2 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन मौजूद है.
Mercedes AMG SL 55 Roadster Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो मर्सीडीज ने इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 64-कलर एंबियंट लाइटिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड, मसाज फीचर्स, पावर्ड फ्रंट सीटें, 11.9-इंच टचस्क्रीन MBUX-पावर्ड इंफोटेनमेंट, वायरलेस चार्जिंग, 1220W 17-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Mercedes AMG SL 55 Roadster Safety Features
इस कार को सुरक्षा के लिहाज से भी काफी अच्छा बनाया गया है. इसमें सेफ्टी के लिए ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, सराउंड व्यू सिस्टम, 8 एयरबैग, ईएसपी, रडार-बेस्ड एडीएएस भी दिया गया है.
Mercedes AMG SL 55 Roadster Powertrain
मर्सीडीज बेंज ने नई एसएल55 में दमदार पॉवरट्रेन भी प्रदान कराया है. इसमें 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है. ये इंजन 476 पीएस की मैक्स पॉवर और 700 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसे 9-स्पीड एमसीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है.
Mercedes AMG SL 55 Roadster Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.35 करोड़ रुपए रखी है. साथ ही इस कार का लुक और डिजाइन कंपनी की पुरानी गाड़ियों के मुकाबले काफी एडवांस्ड और नए तकनीक पर आधारित है.
यह भी पढ़ें: Mercedes Benz लाजवाब फीचर्स से लैस होगी नई मर्सिडीज कार, लुक देख हो जाएगा प्यार