ये है विश्व की सबसे महंगी Car, कीमत जानकर आप भी चौंक जाएंगे

 
ये है विश्व की सबसे महंगी Car, कीमत जानकर आप भी चौंक जाएंगे

विश्व की सबसे महंगी Car कि कीमत करीब 1105 करोड़ रुपए है. जी हां आपने सही पढ़ा है. इस बेहतरीन Car कि कीमत 1105 करोड़ रुपए ही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार के मालिक को रोजाना कार चलाने कि इजाजत भी नहीं है. इस Car का मालिक जर्मनी का रहने वाला है. साथ ही आपको बता दें कि इस सख्श का नाम गुप्त रखा गया है. दरअसल Mercedes Benz कि गाड़ियां तो वैसे ही मंहगी होती हैं. इसीलिए विश्व की सबसे मंहगी कार भी मर्सिडीज कंपनी की ही है. जी हां Mercedes Benz 300 SLR Car को हालही में करीब 1105 करोड़ रुपए में खरीदा गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये कार 1955 की है.

ये है सबसे मंहगी Car

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जर्मनी में हुई एक गुप्त नीलामी के जरिए यह Car बेची गई है. बिक्री के बाद दुनिया की सबसे महंगी विंटेज मर्सिडीज कार खरीदने वाले का नाम गुप्त रखा गया है. मजेदार बात यह है कि नीलामी में कार की इतनी भारी-भरकम रकम अदा करने के बाद भी मालिक इसे घर नहीं ले जा सकेगा.

WhatsApp Group Join Now
ये है विश्व की सबसे महंगी Car, कीमत जानकर आप भी चौंक जाएंगे
Image Credit- Mercedes

और न ही रोजाना इससे सड़कों पर सफर कर पाएगा. नए मालिक को यह Car कभी-कभार चलाने के लिए मिलेगी. डील के मुताबिक इस कार को जर्मनी के स्टटगार्ट स्थित मर्सिडीज के म्यूजियम में रखा जाएगा.

यह मर्सिडीज 300 एसएलआर उहलेनहॉट कूप कार, आठ सिलिंडर वाली मर्सिडीज बेंज डब्ल्यू 196 फॉर्मूला वन कार के डिजाइन पर आधारित है. उससे अर्जेंटीना के स्टार कार रेसर जॉन मैनुअल ने 1954-55 में विश्व चैंपियनशिप जीती थी.मर्सिडीज कंपनी ने 300 SLR कैटेगरी की अब तक सिर्फ 9 कारें बनाई है. इनमें से दो स्पेशल उलेनॉ कूप प्रोटोटाइप कारें थीं. चेकिंग विभाग के मुखिया ने इनमें से एक कार को कंपनी की कार के तौर पर चलाया.

यह भी पढ़ें: आज लॉन्च होने जा रही चीते जैसी ताकत वाली ये धांसू Bike, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे दीवाने, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story