Mercedes Benz E Class: AI टेक्नोलॉजी और लेवल 4 ADAS के साथ पेश हुई नई मर्सीडीज लग्जरी कार, जानें डिटेल्स

Mercedes-Benz E-Class: Mercedes Benz ने अपनी बहुप्रतिक्षित लग्जरी कार से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही इस कार को काफी एडवांस्ड तरीके से भी तैयार किया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मर्सीडीज बेंज ने अपनी नई कार Mercedes-Benz E-Class को पेश कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त पॉवरट्रेन भी प्रदान कराया है. साथ ही इस कार में कंपनी ने लेवल 4 एडीएएस (ADAS) सिस्टम और एआई (Artificial Intelligence) भी दिया गया है. लुक्स के मामले में भी इस कार ने काफी कमाल दिखाया है.
Mercedes Benz E Class Design
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में टेल लाइट्स सिग्नेचर स्टार मोटिफ पेश करती हैं. साथ ही सेडान के साइड में फ्लश दरवाजे भी दिए गए हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी इस कार में 21 इंच के पहिये भी प्रदान कराए हैं.
Mercedes-Benz E-Class Features
कंपनी की इस लग्जरी कार में बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 14.4 इंच का पोर्ट्रेट-स्टाइल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है. इसमें एक सेल्फी और वीडियो कैमरा भी दिया गया है. नई ई-क्लास में आईफोन और एप्पल वॉच स्मार्टफोन के जरिए लॉक और अनलॉक करने के लिए एक डिजिटल व्हीकल चाबी भी है.
Mercedes-Benz E-Class Powertrain
अब कार के इंजन की बात करें तो ई-क्लास 220 2.0-लीटर चार-सिलेंडर इंजन के साथ बाजार में उतारी जाएगी. ये इंजन 204 एचपी और 320 एनएम का पीक टार्क पैदा करने में भी सक्षम होगा. साथ ही इसमें हाईब्रिड इंजन भी दिया जाएगा. E-Class 400 e 4Matic 2.0-लीटर इंजन के साथ आएगी जो 252 एचपी और 400 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इलेक्ट्रिक मोटर 129 एचपी और 440 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: Mercedes Maybach EQS 680 600 किमी की रेंज के साथ आ गई नई इलेक्ट्रिक कार, लग्जरी फीचर्स के साथ लुक बना देगा दीवाना