ये है देश की पहली मेड इन इंडिया लग्जरी electric car, जबरदस्त फीचर्स के साथ रेंज भी शानदार

 
ये है देश की पहली मेड इन इंडिया लग्जरी electric car, जबरदस्त फीचर्स के साथ रेंज भी शानदार

भारतीय बाजार में एक बेहद ही बेहतरीन electric car लॉन्च होने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये देश की सबसे पहली Made In India Luxury electric car होगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mercedes Benz ने हालही में अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक कार EQS 580 4MATIC से पर्दा उठाया है. जिसमें कंपनी ने बेहद ही बेहतरीन फीचर्स के साथ ही शानदार रेंज भी उपलब्ध कराई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार का लुक भी बेहद ही स्टाइलिश दिया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मर्सीडीज अपनी इस शानदार कार पर काफी समय से काम कर रही थी. और साथ ही देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सरकार भी बढ़ावा देती हुई नजर आ रही है. आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार कि बुकिंग भी शुरु कर दी है.

ऐसी होगी ये नई electric car

Mercedes-Benz EQS 580 4MATIC भारत में निर्मित होने वाली पहली लग्जरी EV होगी. इसके साथ ही जो लोग पहली बार Mercedes-Benz EQS 580 4MATIC के मालिक बनना चाहते हैं, वे या तो कार ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या निकटतम मर्सिडीज-बेंज डीलरशिप पर जा सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस भारत की अब तक की सबसे लंबी दूरी की electric car होगी. साथ ही यह पहला एआरएआई-प्रमाणित लक्जरी ईवी होगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/MercedesBenzInd/status/1575115647708708869

दुनिया का सबसे वायुगतिकीय उत्पादन वाहन, मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस केवल 0.20 के ड्रैग गुणांक के साथ आता है और इसकी लंबाई 5216 मिमी है. यह 1926 मिमी चौड़ा और 1512 मिमी लंबा है और इसका व्हीलबेस 3210 मिमी है.

बैटरी

ये है देश की पहली मेड इन इंडिया लग्जरी electric car, जबरदस्त फीचर्स के साथ रेंज भी शानदार
Image Credit- Mercedes

यह एक शक्तिशाली 107.8 kWh बैटरी पैक पैक करता है और 885 एनएम टॉर्क के साथ 385 kW पावर देता है. यह 200 kWh अल्ट्रा-फास्ट डीसी चार्जर का उपयोग करके केवल 15 मिनट में 300 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है.

इंटीरियर

Mercedes Benz EQS 580 में 56-इंच एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन, घुमावदार स्क्रीन इकाई है जो ए-पिलर से ए-पिलर तक फैली हुई है. तीन स्क्रीनों को एक कांच के आवरण के नीचे रखा गया है और ऐसा लगता है कि वे एक में विलीन हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: Mercedes ने देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार कर दी लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिल रही है बेहतरीन रेंज, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story