Mercedes Benz EQXX Electric Car ने जबरदस्त रेंज के साथ भारत में मारी एंट्री, खूबसूरत लुक पर हो जाएंगे फिदा

 
Mercedes Benz EQXX Electric Car ने जबरदस्त रेंज के साथ भारत में मारी एंट्री, खूबसूरत लुक पर हो जाएंगे फिदा

मर्सिडीज-बेंज ने आखिरकार भारत में अपनी सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Mercedes Benz Vision EQXX (मर्सिडीज-बेंज विजन ईक्यूएक्सएक्स) इलेक्ट्रिक कार की जिसकी रेंज 1,000 किलोमीटर से भी ज्यादा है और लॉन्चिंग के बाद ये देश की सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी.

दरअसल, कंपनी ने एक ग्लोबल प्रीमियर के दौरान इस कार को भारत में पेश किया है। जिसका मतलब है कि आने वाले समय में ये कार भारत में भी लॉन्च हो सकती है.

Mercedes Benz Vision EQXX कंपनी की फ्यूचर तकनीक पर आधारित है। इसमें भविष्य से प्रेरित डिजाइन लैंग्वेज और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह पूरी तरह से एयरोडायनामिक है जिसके वजह से इसकी बैटरी एफिशिएंसी 95% है। यानी इसमें केवल 5% ऊर्जा का क्षरण होता है.

WhatsApp Group Join Now

Mercedes Benz EQXX Electric Car: रेंज

मर्सिडीज ने इस इलेक्ट्रिक कार में 100 kW की पावरफुल बैटरी का यूज किया है। इससे इस कार को फुल चार्ज पर 1,200 किलोमीटर की रेंज मिलती है। वहीं, कार में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 245 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है.

बैटरी की अधिक क्षमता होने के बावजूद इसका आकर छोटा है। यह अपने क्षमता के अन्य बैटरी से आकर में लगभग आधी है। इस वजह से कार की बैटरी 100 किलोवॉट प्रति किलो की सबसे अधिक एनर्जी डेंसिटी प्रदान करती है.

Mercedes Benz EQXX Electric Car: कार में लगे हैं सोलर पैनल

इसमें एक और दिलचस्प चीज है कि ये चलते-चलते भी चार्ज हो सकती है। कार की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं जिससे ड्राइविंग के दौरान भी यह धूप से चार्ज होती रहती है। केवल सोलर चार्जिंग की मदद से इसे 25 किलोमीटर की रेंज मिलती है। Vision EQXX 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में केवल 8.7 kWh बिजली की खपत करती है.

Mercedes Benz EQXX Electric Car: टॉप स्पीड

एक टेस्ट के दौरान Vision EQXX की टॉप स्पीड 140 किमी/घंटा रिकॉर्ड की गई है। EQXX का वजन 1,750 किलोग्राम है जो एक सामान्य चार सीटर सेडान से हल्का है.

मर्सिडीज-बेंज, टेस्ला और नीयो जैसी कंपनियां सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कारों की रेस में उतर चुकी हैं। कंपनियों का मानना है कि हाई रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें कम रेंज और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की चिंता को समाप्त करेगी और इन्हें भी पेट्रोल कारों की तरह सामान्य तौर पर यूज किया जाने लगेगा.

इसे भी पढ़े: Citroen की जल्द ही आने वाली है बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार, कीमत भी होगी बेहद कम, जानिए पूरी डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story