Mercedes EQS 680: 600 किमी की रेंज के साथ इस इलेक्ट्रिक कार ने उड़ा दिया गर्दा, 200 किमी से ज्यादा की टॉप स्पीड

 
Mercedes EQS 680: 600 किमी की रेंज के साथ इस इलेक्ट्रिक कार ने उड़ा दिया गर्दा, 200 किमी से ज्यादा की टॉप स्पीड

Mercedes EQS 680: जर्मन कार निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने हालही में हुए शंघई ऑटो शो में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठा दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Mercedes EQS 680 को पेश किया है. इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा. आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने 209 किमी की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई है.

Mercedes EQS 680 Range

नई मर्सीडीज बेंज इलेक्ट्रिक कार में 600 किमी तक की रेंज दी गई है. इसके साथ ही इस कार की दोनों मोटर की कंबाइंड एनर्जी इसे 649 बीएचपी की पावर देती है. कंपनी का एक और दावा है कि ये केवल 4.1 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है. कार की टॉप स्पीड 209 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

WhatsApp Group Join Now

Mercedes EQS 680 Features

इस लग्जरी कार में जबरदस्त फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. इसमें कई जगहों पर मेबैक की बैजिंग दी है. पिलर्स, दरवाजों है हैंडल और विंडोज पर आपको ये बैजिंग दिखेगी. वहीं दरवाजों पर आपको वेलकम एनिमेशन भी देखने को मिलेगा. कार में 21 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे मैसिव लुक देते हैं. वहीं टेल लाइट पर क्रोम का बेहतरीन काम किया गया है. कार में डुअल टोन कलर स्कीम में ऑफर किया गया है. कार में लग्जरी की कोई कमी नहीं छोड़ी गई है. इसकी बैक सीट्स रैकलाइनर हैं और इसमें आपको 8 वे मसाज ऑप्‍शन भी मिलता है. इसी के साथ कार में मैबैक डिजाइन्ड हाइपर स्क्रीन दिया गया है, वहीं बैक सीट पर अलग अलग दो 11.6 इंच के डिस्प्ले भी हैं.

यह भी पढ़ें: Mercedes E Class बिना पेट्रोल 100 किमी तक दौड़ सकती है ये लग्जरी कार, शानदार फीचर्स के साथ तगड़ा है पॉवरट्रेन

Tags

Share this story