Mercedes GLC 2023: 11.9 इंच के इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ दमदार है इंजन, जानें इस नई लग्जरी कार की खूबियां

 
Mercedes GLC 2023: 11.9 इंच के इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ दमदार है इंजन, जानें इस नई लग्जरी कार की खूबियां

Mercedes GLC 2023: Mercedes Benz ने हालही में अपनी एक नई लग्जरी कार Mercedes GLC 2023 को लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा इस कार का लुक और डिजाइन काफी स्टाइलिश दिया गया है. इस कार में थोड़ा लंबा और बड़ा व्हीलबेस दिया गया है. इसके अलावा कार में पीछे की सीट पर ज्यादा स्पेस भी दिया गया है. इतना ही नहीं कार के फ्रंट में एक स्लीक एलईडी हेडलाइट, नीचे की ओर एक अंडर गार्ड भी दिया गया है. इसके साथ ही इस कार में 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. बैक साइड में जीएलसी में 3डी इफेक्ट वाली टेल लाइट प्रदान कराई गई है.

Mercedes GLC 2023 Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो मर्सीडीज बेंज ने इसमें 11.9 इंच की मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, टेलीमैटिक्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, 15-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Mercedes GLC 2023 Engine

इसके बाद कार में कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों का ऑप्शन दिया हुआ है. पेट्रोल इंजन 280 एचपी की मैक्स पॉवर और 600 एनएम तक का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं डीजल इंजन 220 एचपी की मैक्स पॉवर और 640 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. मर्सिडीज जीएलसी में 9जी ट्रॉनिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. इसके अलावा पैट्रोल इंजन पर येकार महज 6.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं डीजल इंजन पर ये कार 8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है.

Mercedes GLC 2023 Price

आपको बता दें कि मर्सीडीज बेंज ने अपनी इस लग्जरी कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 73.50 लाख रुपए रखी है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार बीएमडब्लू एक्स1 (BMW X1) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है.

यह भी पढ़ें: Mercedes की नई लग्जरी कार ने मारी एंट्री, महज 3.9 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story