Mercedes ने देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार कर दी लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिल रही है बेहतरीन रेंज, अभी जानें कीमत

 
Mercedes ने देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार कर दी लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिल रही है बेहतरीन रेंज, अभी जानें कीमत

Mercedes Benz India ने भारतीय बाजार में अपनी एक बहुत ही बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इसमें कंपनी ने जबरदस्त रेंज भी उपलब्ध कराया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mercedes ने अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार AMG EQS 53 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इसको बेहद ही स्टाइलिश लुक भी दिया है. जिससे ये देश के युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर सके. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 2.45 करोड़ रुपए रखी है.

ये है Mercedes की सबसे धाकड़ इलेक्ट्रिक कार

आपको बता दें कि Mercedes-Benz AMG EQS 53 का सिल्हूट काफी हद तक EQS 580 के जैसा ही है जो इस साल के आखिर में आ रही है. लेकिन करीब से देखने पर ऐसे कई एलिमेंट्स हैं जिससे यह पता चलता है कि यह वास्तव में एक एएमजी है. 

Mercedes ने देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार कर दी लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिल रही है बेहतरीन रेंज, अभी जानें कीमत
Image Credit- Mercedes

इस मॉडल में ऐसी कई चीजें देखने को मिलती हैं जिससे इसकी स्टाइल लैंगवेज का पता चलता है. इसका फ्रंट बोनट विंग्स को ओवरलैप करता है, एएमजी स्पेसिफिक ब्लैक पैनल ग्रिल पर वर्टिकल स्ट्रट्स, ग्लॉस ट्रिम के साथ हाई ग्लॉस ब्लैक में फ्रंट स्प्लिटर, 1.3 मिलियन पिक्सल प्रति लाइट के साथ डिजिटल एलईडी हेड लाइट, कम रोलिंग प्रतिरोध के साथ 21-इंच अलॉय व्हील्स, फ्लश दरवाजे के हैंडल जो छूने पर बाहर निकते हैं, 3डी हेलिक्स डिजाइन में एलईडी लैंप के साथ फ्लश टेल गेट, टेलगेट पर स्टार बैज जैसे चीजें इसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं. 

WhatsApp Group Join Now

Mercedes AMG EQS 53 के केबिन का सबसे बड़ा आकर्षण गोरिल्ला ग्लास के साथ 56-इंच का एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन है जो 3डी मैप्स, इन-कार गेमिंग फंक्शनलिटी, कैमरों से फीड और बहुत से फीचर्स के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: अगले महीने लॉन्च होगी ये धांसू Electric Bike, जबरदस्त फीचर्स के साथ महज इतनी होगी कीमत, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story