शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Mercedes Maybach S-Class, मिलेंगे लग्जरी फीचर, कीमत होश उड़ा देगी

 
शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Mercedes Maybach S-Class, मिलेंगे लग्जरी फीचर, कीमत होश उड़ा देगी

दिग्गज लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes ने आज भारत में अपनी नई लग्जरी कार मैबेक एस-क्लास ( Maybach S-Class ) को लॉन्च कर दिया है ये कार दुनियाभर की बङी हस्तियों के पास मौजूद हैं मैबेक एस-क्लास कार अपने सिग्नेचर डबल एम लोगो, शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है.

कीमत

कीमत की बात करें तो भारत में बनी Mercedes मैबेक एस-क्लास 580 की कीमत 2.5 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है जबकि, जबकि मेबैक एस-क्लास इंपोर्टेड मॉडल 680 की कीमत 3.2 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है. साथ ही लॉन्च के दौरान Mercedes-Benz India के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने बताया कि, कंपनी इस साल भारत में दस नई कारें लॉन्च करेगी. जिसमें इलेक्ट्रिक कार भी शामिल होगी.

WhatsApp Group Join Now

फीचर्स

नई Maybach S-Class में 19-इंच ( इंपोर्टेड मॉडल में 20-इंच ) मेबैक 5-होल फोज्र्ड व्हील दिए गए हैं जो रेट्रो-मोनोब्लॉक डिजाइन के साथ आते हैं नई एस-क्लास लिमोजिन में पावरफुल 1.3 मिलियन माइक्रो-मिरर के साथ डिजिटल हेडलैंप्स दिए गए हैं इस कार के टायर में नोइस ऑप्टिमाइजेशन टेक्नोलॉजी दी गई है.

नई मेबैक एस-क्लास के इंटीरियर की बात करें तो इसमें कई सारे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं इसमें राइडर्स सनरूफ, सीट बेल्ट, लाइट्स और 30 स्पीकर्स दिए गए हैं. इस कार में लेवल-2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग साफ्टवेयर दिया गया है साथ ही सेफ्टी के लिए नई एस-क्लास में 13 एयरबैग दिए गए हैं.

इंजन की बात करें तो नई Maybach S-Class लिमोजिन 2 इंजन ऑप्शन में आती है इसमें एक 4.0-लीटर V8 इंजन मिलता है जो 496bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क करता है ये इंजन 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से कनेक्ट है जो 19.7 bhp और 200Nm का एक्स्ट्रा टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरा 6.0-लीटर V12 इंजन दिया गया है जो 603bhp की पावर और 900Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

यह भी पढें: लॉन्च होने के लिए तैयार है Altroz DCA हैचबैक, कंपनी ने शुरू की बुकिंग, जानिए फीचर डिटेल्स

Tags

Share this story