Mercedes भारत में बनी S-Class लक्जरी सेडान को इस दिन करेगी लांच, कीमत होगी कम

 
Mercedes भारत में बनी S-Class लक्जरी सेडान को इस दिन करेगी लांच, कीमत होगी कम

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) अपने ग्राहकों के लिए जल्दी ही भारत में बनी एक कार लांच करने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि ये कार 7 अक्टूबर को S-Class लक्ज़री सेडान में बाजार में उतरने के लिए एकदम तैयार है. हालांकिि इस कार में कोई बदलाव नहीं देखा गया है लेकिन इसकी कीमत बाहर की कार के मुकाबले काफी कम होगी.

वहीं मेड-इन-इंडिया मर्सिडीज एस-क्लास के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसका खुलासा कंपनी 7 अक्टूबर को कर सकती है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि स्थानीय उत्पादन के कारण इश कार की कीमत काफी हद तक कम होने का अनुमान है. हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि पहले भारत में एस-क्लास को ₹2.17 करोड़ (एक्स-शोरूम) की कीमत में मर्सिडीज-बेंज ने लांच किया था. फिर ये लॉन्च एडिशन CBU रूट के जरिए भारत लाया गया था. उस समय लांच के तुरंत बाद सभी 150 यूनिट्स को बुक हो गए थे. जबकि मर्सिडीज एस-क्लास अल्ट्रा लग्जरी सेडान बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज और ऑडी ए8 जैसे अपने सेगमेंट में प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है.

कार में ये हैं फीचर्स

वहीं मर्सिडीज एस-क्लास को फिलहाल दो वेरिएंट्स में पेश लाया जा रहा है. जिसमें S 400d और 450 4MATIC वेरिएंट मौजूद रहेंगे. लग्जरी कार के दोनों ही वैरिएंटों में 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के होती है और इसमें 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति केवल पांच सेकंड में प्राप्त करने की क्षमता होती है. यह कार छह सिलेंडर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन द्वारा चलती है.

दरअसल, यह एक स्पोर्टी एएमजी लाइन एक्सटीरियर और 20-इंच अलॉय व्हील्स के साथ आती है. इश कार में आपको एस-क्लास सेडान में OLED डिस्प्ले के साथ 12.8 इंच का मुख्य इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है. साथ ही यह 12.3 इंच के 3डी ड्राइवर डिस्प्ले के साथ पोर्ट्रेट अलाइनमेंट में आती है.

फिल्मी पर्दे का चेहरा नहीं बनना चाहते आर्यन खान, दिलचस्पी है कुछ और

https://youtu.be/MQrtE1cxScQ

ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar 125 शानदार फीचर्स से लैस है ये बाइक, जानिए कीमत और माइलेज

Tags

Share this story