MG Astor 2023: नए अवतार में भौकाल काटने आ रही एमजी एस्टर, नया लुक बना देगा दीवाना, जानें डिटेल्स
MG Astor 2023: MG Motors जल्द ही अपनी एक नई एसयूवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी नई एस्टर (Astor 2023) पर काफी समय से काम कर रही थी जिसे अब बहुत जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में इसके नए कलर का खुलासा किया था. और अब कंपनी ने अब इस कार का टीजर भी जारी किया है. कंपनी इस कार के फीचर्स में कुछ खास बदलाव नहीं करेगी लेकिन इसमें आपको कुछ महत्वपूर्ण कॉस्मेटिक बदलाव जरूर देखने को मिल जाएंगे.
MG Astor 2023 Features
आपको बता दें कि कंपनी की आने वाली ये नई कार काफी एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी. इसमें कंपनी 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6-एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, AI पॉवर्ड असिस्टेंट और लेवल 2 एडीएएस, 14 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया ऑपरेटिंग सिस्टम, टर्न इंडीकेटर्स, वायरलेस चार्जर ऑप्शन जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
MG Astor 2023 Engine
एमजी मोटर्स इस कार में दमदार इंजन देने पर भी विचार कर रही है. इसमें कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 106.5 एचपी की मैक्स पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं दूसरा टर्बो इंजन 136 एचपी की मैक्स पॉवर और 220 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. इसके साथ ही इसे 5 स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड कनवर्टर और एक सीवीटी ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया जा सकता है.
एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार लॉन्च के बाद हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर दे सकती है. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इसे करीब 15 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: MG Motors की आंधी में उड़ी Toyota Fortuner, तूफानी अंदाज में आ गई ब्लैक ब्यूटी, कीमत जान रह जाएंगे दंग