MG Baojun Yep: Tata Tiago EV को टक्कर देने आ रही नई एमजी ईवी, मिलेजी जबरदस्त रेंज, जानें डिटेल्स

 
MG Baojun Yep: Tata Tiago EV को टक्कर देने आ रही नई एमजी ईवी, मिलेजी जबरदस्त रेंज, जानें डिटेल्स

MG Baojun Yep: MG Motors जल्द ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. हालांकि कंपनी ने हालही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार कोमेट ईवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपए रखी गई है. इस कार को लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में कंपनी अब एक और नई इलेक्ट्रिक कार बाओजुन येप (Baojun Yep) इलेक्ट्रिक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को भी बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में लगभग 200 किमी की रेंज भी प्रदान करा सकती है.

MG Baojun Yep Design

आपको बता दें कि फिलहाल एमजी मोटर इंडिया ने अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है. बाओजुन येप को ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (जीएसईवी) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. डिजाइन की बात करें तो इस कार के फ्रंट में एक क्लोज्ड ग्रिल, पोर्शे ग्राफिक्स के साथ नए डिजाइन के हेडलैंप, क्वाड एलईडी डीआरएल और एक मजबूत बंपर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक रूफ रेल्स, साइड स्टेप्स, स्क्वायर शेप्ड व्हील आर्च, पीछे की तरफ राउंड शेप्ड टेललैंप और स्माल रियर विंडो भी प्रदान कराया जाएगा. डॉयमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,381 मिमी, चौड़ाई 1,685 मिमी और ऊंचाई 1,721 मिमी रखी गई है.

WhatsApp Group Join Now

MG Baojun Yep Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें 10.25 इंच का डुअल-स्क्रीन सेटअप, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बैटरी टेंप्रेचर मैनेजमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4 यूएसबी पोर्ट, ADAS, 360-डिग्री कैमरा, एयरबैग जैसे फीचर्स उपलब्ध करा सकती है.

MG Baojun Yep Range  

इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार में 28.1kWh लिथियम-आयन फॉस्फेट बैटरी पैक दे सकती है. इसे एक इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया जाएगा जो 68 बीएचपी की मैक्स पॉवर पैदा करने में सक्षम है. कंपनी के मुताबिक ये कार एक बार फुल चार्ज में करीब 303 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी. साथ ही महज 35 मिनट में डीसी फॉस्ट चार्जर की मदद से इसे 30 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.

MG Baojun Yep Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को लगभग 8 से 11 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: MG Motors की एस्टर पर मिल रहा बेहतरीन ऑफर, दमदार है पॉवरट्रेन, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story