MG Comet: एमजी मोटर्स की इस क्यूट कार ने मार्केट में मचाया धमाल, बनी कंपनी की दूसरी मोस्ट सेलिंग कार, जानें कीमत

MG Comet: MG Motors ने हालही में अपनी एक इलेक्ट्रिक कार कोमेट ईवी (Comet EV) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. अब इस कार को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं पिछले महीने ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार बन गई है. दरअसल आपको बता दें कि एमजी कोमेट ईवी से पहले कंपनी के पास केवल जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक कार मौजूद थी. इसके साथ ही कंपनी ने इस कार पर लोगों के लिए एक विशेष बायबैक स्कीम भी प्रदान कराई है. इस स्कीम के तहत ग्राहक कॉमेट ईवी को 3 साल के बाद कंपनी को वापस करके इसकी कीमत का 60 प्रतिशत वापस भी प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि पिछले महीने यानी जून 2023 में इस कार को लगभग 1184 लोगों ने खरीदा है.
MG Comet Dimension
आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने एक एलईडी लाइट बार, ओआरवीएम को कनेक्ट करने वाली एक एलईडी स्ट्रिप और एक एलईडी टेल लैंप, 12 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं. इसके साथ ही इस कार के डॉयमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसकी लंबाई 3 मीटर, ऊंचाई 1,640 मिमी और चौड़ाई 1,505 मिमी और व्हीलबेस 2,010 मिमी लंबा रखा है. इतना ही नहीं इस कार को कंपनी ने एप्पल ग्रीन + स्टारी ब्लैक और कैंडी व्हाइट + स्टारी ब्लैक, एप्पल ग्रीन, कैंडी व्हाइट, ऑरोरा सिल्वर और स्टारी ब्लैक जैसे 5 रंगों के साथ बाजार में उतारा है.
MG Comet Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 10.25 इंच स्क्रीन, ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 3 यूएसबी पोर्ट और 55 से ज्यादा नए फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.
MG Comet Range
एमजी मोटर्स ने अपनी इस कार में 17.3 किलोवाट का बैटरी पैक प्रदान कराया है. ये आईपी67 रेटिंग के साथ आता है. इसमें 42 एचपी की मैक्स पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 230 किमी की एआरएआई प्रमाणित रेंज प्रदान करती है.
MG Comet Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 7.98 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 9.98 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: BMW X5 Facelift 360-डिग्री कैमरे के साथ नई बीएमडब्ल्यू एसयूवी में है बहुत कुछ खास, जानें कीमत