MG Comet Gamer Edition: एमजी कॉमेट के गेमर एडिशन में मिलता है जबरदस्त रेंज, जानें कितनी है कीमत
MG Comet Gamer Edition: MG Motors ने हालही में अपनी चर्चित कार कोमेट का गेमर एडिशन (MG Comet Gamer Edition) भी मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको दमदार पॉवरट्रेन और बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. आपको बता दें कि एमजी कोमेट कंपनी की सबसे शानदार इलेक्ट्रिक कार है जिसे कंपनी ने हालही में बाजार में लॉन्च किया था. अब इसका गेमर एडिशन भी बाजार में आ गया है जिसका लुक भी काफी स्टाइलिश है.
MG Comet Gamer Edition
आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को फेमश गेमर नमन माथुर के साथ मिलकर तैयार किया है. इस कार मे बी पिलर पर गेमिंग स्टीकर दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें कार के इंटीरियर में गेमिंग का वातावरण बनाने का प्रयास किया गया है. इस कार में पहले की ही तर्ज पर 17.3 Kwh की क्षमता वाला बैटरी पैक प्रदान कराया गया है. इस बैटरी की मदद से कार एक बार फुल चार्ज मे करीब 230 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है. कंपनी ने कॉमेट के तीनों वैरिएंट में गेमिंग एडिशन का इस्तेमाल किया है.
MG Comet Gamer Edition Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी एमजी कोमेट ईवी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 7.98 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके गेमर एडिशन को खरीदने के लिए आपको लगभग 65 हजार रुपए तक ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एमजी मोटर्स की ये शानदार कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इस कार को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है जिसकी मदद से आप इसे आसान किस्तों पर भी अपने घर ले जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Mahindra Bolero Neo+ इस साल के अंत तक दस्तक देगी नई महींद्रा एसयूवी, मिलेगा दमदार पॉवरट्रेन