MG Comet: जल्द मार्केट में गर्दा उड़ाएगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, बेहतरीन फीचर्स के साथ होगी बेहद स्टाइलिश

 
MG Comet: जल्द मार्केट में गर्दा उड़ाएगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, बेहतरीन फीचर्स के साथ होगी बेहद स्टाइलिश

MG Comet: MG Motors की कई शानदार गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश की जनता खूब पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि एमजी मोटर्स जल्द ही अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस कार को अगले महीने बाजार में उतारा जा सकता है. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

MG Comet

आपको बता दें कि एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने अपने नए ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया है. यह कम लंबी और बॉक्सी स्टांस वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है. यह ईवी इंडोनेशिया में बिक रही वूलिंग एयर ईवी से काफी हद तक मिलती जुलती है. इस कार के फ्रंट में डुअल, वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैंप, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और डुअल-टोन फ्रंट बम्पर दिया गया है. इसके विंडस्क्रीन के नीचे एक क्रोम स्ट्रिप और एक एलईडी लाइट बार दिया गया है. कंपनी ने कोमेट की कई तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें भी डुअल-टोन कलर थीम देखने को मिला है.

WhatsApp Group Join Now
MG Comet: जल्द मार्केट में गर्दा उड़ाएगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, बेहतरीन फीचर्स के साथ होगी बेहद स्टाइलिश
Image Credit- MG Motors

MG Comet Features

अब आपको बता दें कि कंपनी की इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. इसमें एक ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, कनेक्टेड कार टेक, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, डुअल 10.25 इंच का डिस्प्ले, एसी कंट्रोल के लिए एक रोटरी नॉब्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. 

MG Comet Powertrain

एमजी कॉमेट ईवी में वूलिंग एयर ईवी के समान बैटरी पैक विकल्प मिलेंगे. इसके को एंट्री-लेवल वैरिएंट में एक 17.3kWh का बैटरी पैक और हाई-एंड वैरिएंट में 26.7kWh का बैटरी पैक, जिसमें क्रमशः 200kms और 300kms की अनुमानित रेंज मिलने की संभावना है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें: MG Motors जल्द लॉन्च होगी एमजी मोटर्स की क्यूट कार, तगड़े फीचर्स के साथ होगी बेहद स्टाइलिश

Tags

Share this story