MG Gloster 2023: Toyota Fortuner को पटकनी देने आ गई नई ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, दमदार इंजन के साथ जानें कीमत

  
MG Gloster 2023: Toyota Fortuner को पटकनी देने आ गई नई ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, दमदार इंजन के साथ जानें कीमत

MG Gloster 2023: MG Motors ने हालही में अपनी बहुप्रतिक्षित 7 सीटर कार ग्लोस्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन (Gloster Blackstorm Edition) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल इस कार पर कंपनी काफी समय से काम कर रही थी. अब इस कार को काफी बदलावों के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. कंपनी ने इस कार में काफी दमदार इंजन भी दिया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. 7 सीटर लेआउट में इस कार ने मार्केट में काफी धूम मचा रखी है.

MG Gloster 2023 Exterior

आपको बता दें कि ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के एक्सटीरियर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस कार के बाहरी हिस्से में कई स्थानों पर रेड एक्सेंट में मेटल ब्लैक पेंट स्कीम प्रदान कराया है. साथ ही इसके फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट, ओआरवीएम, डोर पैनल और हेडलाइट क्लस्टर को रेड गार्निश ट्रीटमेंट प्रदान कराया गया है.

MG Gloster 2023 Features

इस धाकड़ कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल बटन, स्टीयरिंग व्हील, फ्लोर मैट, डोर पैड, सीट अपहोल्स्ट्री पर स्टीचिंग और एंबियंट लाइटिंग पर बोल्ड रेड कलर फिनिश जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.

MG Gloster 2023 Powertrain

एमजी मोटर्स ने इस 7 सीटर कार में टर्बो और ट्विन-टर्बो इंजन विकल्पों के साथ स्टैंडर्ड मॉडल वाले बीएस 6 स्टेज 2-अपडेटेड 2.0-लीटर डीजल इंजन प्रदान कराया गया है. साथ ही इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है.

MG Gloster 2023 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 40.30 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको लगभग 43.08 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई धाकड़ खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एमजी मोटर्स की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: MG Motors की गाड़ियां हुईं महंगी, जानें हेक्टर, ग्लॉस्टर की नई कीमतें

Share this story

Around The Web

अभी अभी