MG Gloster SUV: अब नए तेवर के साथ दिखेगी शानदार कार, लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स होंगे शामिल, जानें क्या होगी कीमत

 
MG Gloster SUV: अब नए तेवर के साथ दिखेगी शानदार कार, लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स होंगे शामिल, जानें क्या होगी कीमत

भारत में धमाल मचाने MG मोटर्स की नई MG Gloster SUV कार आ गई है। कंपनी ने इस कार में कई ऐसे फीचर्स जोड़े हैं जो वाकई बेहतरीन हैं। इसमें MG Astor की तरह लेवल-2 ADAS फीचर्स होंगे। कंपनी इसे 31 अगस्त को लांच करेगी।

MG Gloster SUV के जानिए अद्भुत फीचर्स

एमजी मोटर्स Gloster SUV को अपडेट करने जा रही है। इस कार को कंपनी ने भारत में साल 2020 में लॉन्च किया था। अब फिर से नए अवतार में इस कार को पहले से भी ज्यादा ADAS फीचर्स के साथ लांच किया जाएगा। इसमें MG Astor की तरह लेवल-2 ADAS फीचर्स भी जोड़े गए हैं। नए फीचर्स के साथ MG की इस एसयूवी का मुकाबला Hyundai Tucson के साथ रहेगा।

MG Gloster SUV: अब नए तेवर के साथ दिखेगी शानदार कार, लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स होंगे शामिल, जानें क्या होगी कीमत

इस कार में 4x4 की पावर, ADAS का प्रोटेक्शन जैसे अद्भुत फीचर दिए हुए हैं। एमजी ग्लोस्टर 7 सीटर की (एक्स-शोरूम) कीमत 37.28 लाख रूपए से शुरू है। यह भारत में एमजी की पहली कार थी, जो ADAS फीचर्स से लैस थी। इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं।

WhatsApp Group Join Now

नई एमजी ग्लोस्टर में 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इसमें 7 ड्राइविंग मोड- स्नो, सैंड, मड, रॉक, स्पोर्ट, इको और ऑटो दिए हैं। दमदार सेफ्टी फीचर्स के अलावा इस SUV में ड्राइवर सीट मसाज फंक्शन, हीटेड ड्राइवर जैसी सुविधाएं भी मिलती है। ऐसी आकर्षक कार लेने के लिए लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: BMW ने अपनी एक बेहतरीन कार को मार्केट में किया लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ कीमत जान आपके भी उड़ जाएंगे होश, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story