MG Motors की एस्टर पर मिल रहा बेहतरीन ऑफर, दमदार है पॉवरट्रेन, जानें फुल डिटेल्स

 
MG Motors की एस्टर पर मिल रहा बेहतरीन ऑफर, दमदार है पॉवरट्रेन, जानें फुल डिटेल्स

MG Motors: MG Motors की Astor कंपनी की चर्चित गाड़ियों में से एक मानी जाती है. इस कार को देश में काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है. एमजी एस्टर में AI फीचर भी मिलता है जिसकी मदद से ये कार आपकी आवाज पर काम करने में सक्षम है. ये कार करीब 35 से ज्यादा हिंग्लिश कमांड सपोर्ट करता है. ऐसे में कंपनी इस कार की बिक्री के लिए इस कार पर तगड़ा डिस्कॉउंट दे रही है. इस कार पर करीब 1.5 लाख रुपए की छूट दी जा रही है. इसमें कैश डिस्कॉउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है.

MG Motors Astor

आपको बता दें कि इस कार को कंपनी ने पांच ट्रिम, स्टाइल, सुपर, शार्प, स्मार्ट और सेवी में मार्केट में उतारा है. इस कार के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट पर मैक्स 75 हजार की छूट दी जा रही है. वहीं इसके टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपए तक का डिस्कॉउंट मिल रहा है. इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 108 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 144 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसे 5 स्पीड मैनुअल या सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से जोड़ा गया है.

WhatsApp Group Join Now

MG Astor Features

अब इस कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ADAS सुइट, Apple CarPlay और Android Auto, AI असिस्टेंट, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3 स्टीयरिंग मोड, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स प्रदान कराए गए हैं.

MG Astor Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमजी मोटर्स ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 10.82 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 18.69 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर भी कोई नई कार खरीदना चाहते हैं तो एमजी एस्टर आपके लिए एक फायदे को सौदा साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें:  MG Astor 2023 नए अवतार में भौकाल काटने आ रही एमजी एस्टर, नया लुक बना देगा दीवाना, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story