MG motors अपनी इस बेहतरीन कार को इसी महीने कर सकती है लॉन्च, Tata Nexon को देगी कड़ी टक्कर, जानें कीमत

 
MG motors अपनी इस बेहतरीन कार को इसी महीने कर सकती है लॉन्च, Tata Nexon को देगी कड़ी टक्कर, जानें कीमत

MG motors भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द अपनी इस कार को लॉन्च करने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इस कार कि कीमत भी कुछ कम हो सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि MG motors अपनी Hector के दो नए वैरिएंट्स मार्केट में पेश करने जा रही है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार में कंपनी बहुत ही शानदार फीचर्स उपलब्ध करा सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन बहुत ही जल्द आपको इस धांसू कार के मार्केट में दर्शन मिल सकते हैं.

ये होगी MG motors की नई कार

आपको बता दें कि कंपनी ने Astor ईएक्स वैरिएंट में से कई सेफ्टी फीचर्स जैसे ईएसपी, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट व हिल डिसेंट कंट्रोल हटाये है और ऐसा ही हेक्टर व हेक्टर प्लस के ईएक्स वैरिएंट में भी किया जा सकता है. लेकिन इसके साथ ही कंपनी कई तकनीक से जुड़ी फीचर्स भी हटाने वाली है. हेक्टर ईएक्स वैरिएंट में से डायनामिक टर्न इंडिकेटर, लेदर वाली स्टीयरिंग व्हील, , वेंटीलेटेड सीट, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक तरीके से एडजस्ट की जा सकने वाली सामने ड्राईवर सीट, 10.4-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम व क्रूज कंट्रोल हटाया जा सकता है. इसके साथ ही शार्प ईएक्स व स्मार्ट ईएक्स में से कनेक्टेड तकनीक को भी हटा दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
MG motors अपनी इस बेहतरीन कार को इसी महीने कर सकती है लॉन्च, Tata Nexon को देगी कड़ी टक्कर, जानें कीमत
Image Credit- Mg motors

हालांकि इन वैरिएंट की कीमत भी स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कम होगी लेकिन एस्टर ईएक्स की कीमत देखें तो कहा जा सकता है कि यह कमी सामान्य हो होगी और इसमें कोई बड़ी छूट नहीं मिलने वाली है. कंपनी हेक्टर के फेसलिफ्ट वर्जन को भी तैयार कर रही है और ऐसे में यह ईएक्स वैरिएंट फेसलिफ्ट मॉडल से पहले लाये जायेंगे.

जैसे कि हमनें बताया था MG motors इस कटौती के माध्यम से सेमीकंडक्टर पर निर्भरता को कम करना चाहती है और इस वजह से खासकर ऐसे फीचर्स व उपकरण को हटाया जा रहा है जिसमें सेमीकंडक्टर की जरूरत पड़ती है. एमजी मोटर इसके साथ स्टैंडर्ड वैरिएंट की बिक्री जारी रखेगी लेकिन ईएक्स वैरिएंट की वेटिंग पीरियड उनके मुकाबले कम रहेगी.

यह भी पढ़ें: Tata Nexon EV की बैटरी की कीमत सुनकर आपको भी लग सकता है झटका, इतनी कीमत में घर आ जाएगी नई कार, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story