MG Motors की गाड़ियां हुईं महंगी, जानें हेक्टर, ग्लॉस्टर की नई कीमतें
MG Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश की जनता काफी पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने अपनी कई बेहतरीन कार्स (Hector, Gloster) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. इसके साथ ही इन गाड़ियों को खरीदना अब काफी महंगा हो चुका है. आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको शानदार फीचर्स और तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाता है. साथ ही इसमें जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
MG Motors Cars Price Hike
अब आपको बता दें कि एमजी मोटर ने अपनी इन गाड़ियों की कीमतों में करीब 61,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. कार निर्माता ने हेक्टर एसयूवी का एक नया वैरिएंट भी पेश किया है. लॉन्च के पांच महीने के भीतर एमजी मोटर ने हेक्टर एसयूवी के न्यू जेनरेशन मॉडल की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. मॉडल की कीमतों में अधिकतम 61,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. एंट्री-लेवल स्टाइल वैरिएंट के लिए हेक्टर एसयूवी की कीमत अब 15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. हालांकि, सबसे ज्यादा बढ़ोतरी एसयूवी के डीजल वैरिएंट पर की गई है. टॉप-स्पेक हेक्टर एसयूवी की कीमत अब 22.12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.
MG Gloster
इसके साथ ही MG Gloster की कीमत में भी 60,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा कीमत बढ़ोतरी 2WD वर्जन पर की गई है. एमजी ने 4WD वर्जन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. MG Gloster की एंट्री-लेवल Sharp 7 STR 2.0 Turbo 2WD वैरिएंट की कीमत अब 38.08 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और Savvy 6 STR 2.0 Turbo 2WD वैरिएंट के लिए 39.60 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसीलिए अब कंपनी की इन गाड़ियों को खरीदना काफी महंगा हो चुका है.
यह भी पढ़ें: MG Motors कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! फीचर्स देख खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे आप, जानें डिटेल्स