MG Motors: कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! फीचर्स देख खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे आप, जानें डिटेल्स
MG Motors: MG Motors India ने हालही में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई कोमेट ईवी (Comet EV) से पर्दा उठाया है. इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगी. इसके साथ ही इस कार में तगड़ी बैटरी पैक भी दी गई है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार लॉन्च होते ही टाटा टियागो ईवी को सीधी टक्कर दे सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
MG Motors Comet EV Features
नई एमजी कोमेट ईवी में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इसमें 10.25 इंच की हेड यूनिट और 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ फ्लोटिंग वाइडस्क्रीन सेटअप दिय गया है. इसके साथ ही इसमें वॉयस कमांड, ईजी कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा जैसे धांसू फीचर्स भी दिए गए हैं.
MG Motors Comet EV Range
कंपनी ने अपनी इस कार में तगड़ी रेंज भी प्रदान कराई है. इसमें कंपनी ने करीब 230 किमी की जबरदस्त रेंज दी है. इसके साथ ही इस कार में काफी स्टाइलिश लुक भी दिया गया है.
MG Motors Comet EV Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स के कयासों के बारे में बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे लगभग 10 लाख रुपए के आस पास कीमत में बाजार में लॉन्च कर सकती है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एमजी मोटर्स की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.