MG Motors की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार उड़ा देगी सबके होश, 7 लोग एक बार में उठा सकते हैं सफर का मजा

 
MG Motors की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार उड़ा देगी सबके होश, 7 लोग एक बार में उठा सकते हैं सफर का मजा

MG Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि MG Motors ने अपनी नई कार Euniq 7 से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही ये एक हाईड्रोजन कार है.

MG Motors Euniq 7

आपको बता दें कि MG Euniq 7 को एक खास MPV डिज़ाइन दिया गया है. इसमें काफी बड़ा ग्रिल और बड़े हेडलैंप हैं. एमपीवी को काफी बॉक्सी डिजाइन दिया गया है. इसमें एक बड़ा ग्लासहाउस और स्लाइडिंग दरवाजे दिए गए हैं. MPV में सात लोग बैठ सकते हैं. इसमें दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीटें दी गई हैं. फीचर्स में एक डिजिटल टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ADAS फीचर शामिल हैं. 

WhatsApp Group Join Now
MG Motors की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार उड़ा देगी सबके होश, 7 लोग एक बार में उठा सकते हैं सफर का मजा
Image Credit- MG Motors

MG Euniq 7 Engine

अब आपको बता दें कि इस कार में आपको तगड़ा इंजन भी देखने को मिल जाएगा. कंपनी ने Euniq 7 के पावरट्रेन के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं दी है. लेकिन विदेशी बाजार को देखते हुए, MG Euniq 7 की इलेक्ट्रिक मोटर 201bhp का पावर आउटपुट देने वाली है. इसमें 6.4 किग्रा के हाइड्रोजन सिलेंडर दिए गए हैं.

इस सिलेंडर की हाइड्रोजन ऑक्सीजन के साथ रिएक्शन करके इलेक्ट्रिक मोटर चलाती है. हाइड्रोजन भरने में मिनटों का समय लगता है, जिसका मतलब है कि इसमें पेट्रोल या डीजल वाहनों जितना कम समय ही लगेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.

यह भी पढ़ें: मिनटों में चार्ज होकर 400KM तक फर्राटा भरती है MG Motors की ये शानदार कार, झक्कास फीचर्स देख आपको भी हो जाएगा प्यार

Tags

Share this story