MG Motors ने पेश की पहली हाईड्रोजन फ्यूल-सेल तकनीक वाली कार, धांसू रेंज के साथ स्टाइलिश लुक उड़ा देंगे होश, जानें डिटेल्स

 
MG Motors ने पेश की पहली हाईड्रोजन फ्यूल-सेल तकनीक वाली कार, धांसू रेंज के साथ स्टाइलिश लुक उड़ा देंगे होश, जानें डिटेल्स

MG Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें भारत की जनता खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि MG Motors ने अपनी पहली हाईड्रोजन फ्यूल-सेल कार Euniq 7 को Auto Expo 2023 में पेश कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी जबरदस्त रेंज भी प्रदान कराया है.

MG Motors Euniq 7 Range

आपको बता दें कि MG Euniq 7 के पावरट्रेन सेटअप में 92kW फ्यूल सेल स्टैक शामिल है जो 201 bhp का पावर बनाने वाली स्थायी चुंबक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है. इसमें 6.4 किलोग्राम की संचयी क्षमता वाले तीन हाइड्रोजन टैंक हैं. हाइड्रोजन को 70 MPa के प्रेशर में स्टोर किया जाता है और टैंक 3 से 5 मिनट में भर जाते हैं. फुल टैंक के साथ, Euniq 7 MPV 605 किमी तक की रेंज का वादा करती है.

WhatsApp Group Join Now
MG Motors ने पेश की पहली हाईड्रोजन फ्यूल-सेल तकनीक वाली कार, धांसू रेंज के साथ स्टाइलिश लुक उड़ा देंगे होश, जानें डिटेल्स
Image Credit- MG Motors

MG Motors Euniq 7 Top Speed

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Euniq 7 MPV 4.9 सेकंड में 0 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 150 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है. ईंधन टैंक कार्बन फाइबर सुदृढीकरण से बने होते हैं जो 842 डिग्री सेल्सियस के उच्च तापमान का सामना करने में सक्षम होते हैं. दिलचस्प बात यह है कि सिस्टम बेहद कम तापमान पर भी काम कर सकता है. कंपनी का कहना है, कम तापमान से इसकी रेंज पर कोई असर नहीं पड़ता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: MG Motors ने अपनी बेहद ही धाकड़ इलेक्ट्रिक कार से उठाया पर्दा, ADAS तकनीक के साथ रेंज और फीचर्स उड़ा देंगे होश

Tags

Share this story