MG Motors की इस कार ने मार्केट में मारी धमाकेदार एंट्री, जबरदस्त फीचर्स के साथ 300किमी से ज्यादा है रेंज, जानें डिटेल्स
MG Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि MG Motors ने हालही में अपनी बेहतरीन कार Marvel से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने करीब 370 किमी की रेंज भी प्रदान कराई है. साथ ही इसमें आपको जबरदस्त इंजन के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.
MG Motors Marvel
आपको बता दें कि एमजी मार्वल आर में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन एलिमेंट्स के साथ स्मूथ और स्पोर्टी लुक है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एसयूवी का व्हीलबेस 2,804mm है. ये 4,674mm लंबा और 1,919mmचौड़ा है, जो तीनों वेरिएंट में एक जैसा है. पावर डिलीवरी की बात करें तो MG Marvel R के परफॉर्मेंस वेरिएंट में ट्राई-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव AWD सेटअप मिलता है. जो मैक्सिमम 284 bhp की पावर और 665 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंफर्ट और लग्जरी वेरिएंट 410nm का थोड़ा कम पीक टॉर्क देते हैं. जबकि मैक्सिमम पावर 177 bhp तक डाउन हो जाती है. ये 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 7.9 सेकंड में पकड़ सकते हैं. हालांकि तीनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटे पर समान है.
MG Motors Marvel Features
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में धांसू फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. एमजी मार्वल आर के दो रियर मोटर्स को 2-गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. ये व्हीकल को एक हाइयर गियर में स्विच कर सकता है. जिससे एफिसिएंशी में सुधार होता है. इंटीरियर में कार बोस ऑडियो सिस्टम स्लिम एयर वेंट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट्स और एंबिएंट लाइट्स से लैस है. एमजी मार्वल आर में वायरलेस चार्जर के साथ 19.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.