मिनटों में चार्ज होकर 400KM तक फर्राटा भरती है MG Motors की ये शानदार कार, झक्कास फीचर्स देख आपको भी हो जाएगा प्यार
MG Motors की कई धाकड़ गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार कार के बारे में जिसमें आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि MG Motors ने हालही में अपनी एक शानदार electric car MG 5 से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगी. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये कार महज 40 मिनट में चार्ज होकर करीब 400किमी तक दौड़ लगा सकती है.
MG Motors 5 EV
आपको बता दें कि इसमें एक बोल्ड ब्लैंक्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल और स्वेप्ट-बैक स्लीक हेडलैम्प्स हैं, जो इसे रोड प्रेजेंस के हिसाब से काफी अच्छा बनाते हैं. फ्रंट बंपर में बीच में चार्जिंग पोर्ट है. इलेक्ट्रिक कार के पिछले हिस्से के डिजाइन की बात करें तो इसमें बहुत सुंदर दिखने वाली LED टेल लाइट्स देखने को मिल जाती हैं, जो कार के डिजाइन साथ पूरी तरह से तालमेल बिठाती हैं.
MG 5 Features
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में जबरदस्त फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ काफी साफ और एक अच्छा दिखने वाला डिजाइन देखने को मिल जाता है. इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जो फ्यूचरिस्टिक दिखता है. कार में एक रोटेटिंग ड्राइव मोड नोव और एक बीच में लगा एक आयताकार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है.
MG 5 Engine
अब आपको बता दें कि इस कार में तगड़ा पॉवरट्रेन भी उपलब्ध कराया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार में 61.1 kWh का बैटरी पैक और फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिल जाती है. सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 402 किमी है. यह कार 154 बीएचपी की पीक पावर और 256 एनएम का पीक टॉर्क देती है. MG5 दुनिया भर में दो बैटरी पैक के सेट के साथ बेचा जाता है. कहा जाता है कि छोटी 50.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी को एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 320 किलोमीटर तक जाती है. एमजी मोटर इलेक्ट्रिक कार के साथ 11 kW AC चार्जर भी देती है.