MG Motors की नई इलेक्ट्रिक कार उड़ा देगी आपको होश, 500किम की रेंज के साथ बड़ा बूटस्पेस और चौड़ा टचस्क्रीन जीत लेगा दिल

 
MG Motors की नई इलेक्ट्रिक कार उड़ा देगी आपको होश, 500किम की रेंज के साथ बड़ा बूटस्पेस और चौड़ा टचस्क्रीन जीत लेगा दिल

MG Motors ने हालही में अपनी एक बेहद ही विशाल इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि MG Motors ने अपनी नई electric car MIFA 9 को पेश कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही आपको इसमें बड़ी टचस्क्रीन के साथ ज्यादा बूटस्पेस भी मिल जाएगा.

MG Motors MIFA 9

आपको बता दें कि MG MIFA 9 में डैशबोर्ड तक फैली चौड़ी टचस्क्रीन मिलती है. इसके अलावा MPV के अंदर टू-स्पोक स्टीयरिंग दिया गया है. एमजी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसके टॉप वेरिएंट में चार कैप्टन सीट हैं, जबकि दूसरी और तीसरी लाइन की सीट को इलेक्ट्रिक तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
MG Motors की नई इलेक्ट्रिक कार उड़ा देगी आपको होश, 500किम की रेंज के साथ बड़ा बूटस्पेस और चौड़ा टचस्क्रीन जीत लेगा दिल
Image Credit- MG Motors

MG MIFA 9 की सीटें और सीटिंग अरेंजमेंट इतना शानदार हैं कि आपको हवाई जहाज की बिजनेस क्लास सीटों की याद आ जाएगी. इसके इंटीरियर में आपको काफी स्पेस मिलता है और इसके अंदर काफी कुछ किया जा सकता है. लंबे सफर में यह इलेक्ट्रिक MPV सवारियों का बढ़िया साथ देगी. इसमें 12 स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम, 10+ हाई टेक ड्राइवर असिस्टेंस के साथ MG पायलट की सपोर्ट भी मिलेगी.

MG Motors MIFA 9 Battery

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में बेहतरीन बैटरी भी प्रदान कराई है. MG MIFA 9 की परफार्मेंस की बात करें तो इसमें 90kW बैटरी पैक की पावर मिलेगी. इसे 11kW AC चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 520 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. एमजी मोटर ने इस कार में 466 लीटर का बूट स्पेस दिया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: MG Motors की ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार उड़ा देगी सबके होश, स्पोर्टी लुक के साथ इसी महीने देगी मार्केट में दस्तक

Tags

Share this story