अब बिना पैट्रोल और डीजल के फर्राटा भरेगी MG Motors की जबरदस्त कार, रेंज और लुक देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

 
अब बिना पैट्रोल और डीजल के फर्राटा भरेगी MG Motors की जबरदस्त कार, रेंज और लुक देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

MG Motors जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान बना रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि MG Motors जल्द ही अपनी हाईड्रोजन पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार को Auto Expo 2023 में पेश कर सकती है. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि ये कार करीब 600 किमी से भी ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगी. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश हो सकता है.

MG Motors Hydrogen Powered EV

अब बिना पैट्रोल और डीजल के फर्राटा भरेगी MG Motors की जबरदस्त कार, रेंज और लुक देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
Image Credit- MG Motors

आपको बता दें कि 2023 Auto Expo में आने वाली MG FCEV विदेशों में बिकने वाली Maxus Euniq 7 MPV है. फ्यूल सेल पावर्ड यात्री वाहनों के संदर्भ में Euniq 7 के प्रदर्शित होने की संभावना वाले केवल तीन मॉडलों में से एक होने की उम्मीद है. अन्य के साथ हुंडई नेक्सा और टोयोटा मिराई होंगे जिन्होंने 2022 में भारत में अपनी शुरुआत की थी. हालांकि, 5.2 मीटर लंबा यूनीक 7, पिछले एक्सपो में प्रदर्शित कई अन्य एमजी मॉडल की तरह, संभवतः केवल एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शक के रूप में उपस्थित होगा, क्योंकि बीईवी फ्यूचर में कंपनी की टॉप प्रॉयरिटी होगी.

WhatsApp Group Join Now

MG Motors Hydrogen Powered EV Powertrain

अब इस कार में कंपनी काफी दमदार इंजन भी प्रदान करा सकती है. Maxus Euniq 7 के पावरट्रेन के मध्य में एक 92 kW फ्यूल सेल स्टैक है, जिसे 201 hp के पीक आउटपुट के साथ एक स्थायी चुंबक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. एमपीवी में 6.4 किलोग्राम की संचयी क्षमता वाले तीन हाइड्रोजन टैंक हैं. टैंक जो 70 एमपीए के दबाव में हाइड्रोजन को स्टोर करते हैं – को तीन से पांच मिनट में भरा जा सकता है, और उन सभी को भरने से एमपीवी को 605 किमी तक की पर्याप्त रेंज मिलती है.

यह भी पढ़ें: मार्केट में गर्दा उड़ाने को तैयार MG Motors की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, 450 किमी की रेंज के साथ Tata Nexon EV की करेगी छुट्टी

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story