MG motors करेगी Maruti Suzuki Alto का काम तमाम, कंपनी इसके टक्कर में ला रही है ये धांसू कार, कीमत भी होगी महज इतनी

 
MG motors करेगी Maruti Suzuki Alto का काम तमाम, कंपनी इसके टक्कर में ला रही है ये धांसू कार, कीमत भी होगी महज इतनी

MG motors बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपनी एक धांसू कार को उतारने जा रही है. जिसके बाद से ही ऐसा कयास लगाना शुरु हो गया है कि ये बेहतरीन कार Maruti Suzuki Alto को कड़ी टक्कर दे सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि MG motors अपनी एक शानदार एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने कि तैयारी में है. कंपनी ने इसका कोडनेम E230 रखा है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार पर कंपनी काफी समय से काम कर रही थी. और अब इस कार के मार्केट में दस्तक देने कि खबरें भी सामने आने लगी है. हालांकि कंपनी कि ओर से अभी तक इस कार को लेकर कोई आधिकारीक सूचना नहीं दी गई है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस साल के अंत ये कार मार्केट में दस्तक दे सकती है.

ऐसी हो सकती है MG motors कि नई इलेक्ट्रिक कार

आपको बता दें कि इंडिया-स्पेक MG EV 2,010mm व्हीलबेस पर चलेगा. कथित तौर पर इसकी लंबाई लगभग 2.9 मीटर है, जो इसे मारुति ऑल्टो से लगभग 400 मिमी छोटा बनाती है. कथित तौर पर नए मॉडल में लगभग 20kWh से 25kWh की बैटरी पैक क्षमता होने की संभावना है. जो कि 150 किमी की वास्तविक दुनिया की ड्राइविंग रेंज पेश करने की संभावना है. पावरट्रेन के 40bhp की पावर देने की उम्मीद है.

WhatsApp Group Join Now
MG motors करेगी Maruti Suzuki Alto का काम तमाम, कंपनी इसके टक्कर में ला रही है ये धांसू कार, कीमत भी होगी महज इतनी
Image Credit- MG motors

MG motors ने आज एक मेटावर्स प्‍लेटफॉर्म एमजीवर्स को हाल ही में लॉन्च किया. इसके साथ ही MG motors ऐसा करने वाला भारत का पहला ऑटो ओईएम बन गया है और वाहन उद्योग के चुनिंदा ब्राड्स में शामिल हो गया है.

जिसने एमजीवर्स के अपने दृष्टिकोण की घोषणा की है. यह कई क्षेत्रों के माध्यम से अपने ग्राहकों और हितधारकों को एक व्यापक अनुभव प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield का सपना देखने वालों की निकल पड़ी, अब महज इतनी सस्ती कीमत पर घर ले आएं ये शानदार बाइक

Tags

Share this story