MG ZS EV: 460 किमी रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक कार पर मिल रहा 2 लाख से ज्यादा का डिस्कॉउंट, मिलता है ADAS

 
MG ZS EV

MG ZS EV: कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स (MG Motors) की सबसे पसंदीदा इलेक्ट्रिक कार जेड एस (ZS EV) मानी जाती है. इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी पैक भी देखने को मिलता है. इस इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी लोगों को 2 लाख से भी ज्यादा का डिस्कॉउंट प्रदान कर रही है. दरअसल देश में त्यौहारी सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में एमजी मोटर्स ने अपनी सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार जेड एस ईवी पर 2.30 लाख रुपए का डिस्कॉउंट देने का फैसला किया है. वहीं इस कार में आपको 460 किमी की रेंज भी मिल जाती है.

MG ZS EV Discount

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में तीन वैरिएंट प्रदान किए हैं. ऐसे में कंपनी इसके एक्सक्लूसिव वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 2.30 लाख रुपए का डिस्कॉउंट प्रदान कर रही है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट एक्सक्लूसिव प्रो पर कंपनी ने 2 लाख की कटौती की है. इसके अलावा इस कार के बेस वेरिएंट पर सबसे कम 50 हजार रुपए का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

MG ZS EV Features

अब इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ADAS लेवल 2 दिया हुआ है. इसके अलावा स्पीड असिस्ट सिस्टम, लेन फंक्शन, रियर-ड्राइव असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, एयरबैग, सीट बेल्ट अलार्म जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

MG ZS EV Battery Pack

कंपनी ने अपनी इस कार में 50.3 किलोवॉट का बैटरी पैक उपलब्ध कराया है. वहीं इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव है यानि इसमें मोटर फ्रंट एक्सल माउंटेड दिया हुआ है. ये 174 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 280 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी के अनुसार ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 461 किमी की रेंज प्रदान करता है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) और महींद्रा एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV400) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम है.

 

यह भी पढ़ेंMaruti Suzuki Dzire को 1 लाख से भी कम में ले आएं घर, देती है जबरदस्त माईलेज, जानें पूरा प्लान

 

Tags

Share this story