MG ZS EV: एडीएएस के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है नई एमजी जेड एस इलेक्ट्रिक कार, जानें कितनी है कीमत

 
MG ZS EV: एडीएएस के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है नई एमजी जेड एस इलेक्ट्रिक कार, जानें कितनी है कीमत

MG ZS EV: MG Motors India ने हालही में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इस कार को कंपनी ने अपडेट करके मार्केट में लॉन्च किया है. इतना ही नहीं अब नई जेड एस ईवी (MG ZS EV) में आपको एडीएएस लेवल 2 देखने को मिलेगा. ये थ्री लेवल सेंसिविटी (लो, मीडियम और हाई) और थ्री लेवल वार्निंग (हैप्टिक, ऑडियो और विजुअल) पर काम करेगा. साथ ही इस कार को 4 रंगों के ऑप्शन पर पेश किया गया है. ये हैं ग्लेज़ रेड, औरोरा सिल्वर, स्टेरी ब्लैक और कैंडी वाइट. एमजी जेडएस 2023 में कंपनी ने कई और भी एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स प्रदान कराए हैं.

MG ZS EV Safety Features

आपको बता दें कि इस नई इलेक्ट्रिक कार में ट्रैफिक जाम असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, स्पीड असिस्ट सिस्टम अलर्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन फ़ंक्शंस, रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल, छह एयरबैग (डुअल, फ्रंट, साइड और कर्टेन), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

MG ZS EV Features

इसके साथ ही कंपनी ने इसमें ऑल-एलईडी हॉकआई हेडलैंप और टेल-लैंप और 17-इंच टॉमहॉक अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, एसी, म्यूजिक, नेविगेशन के साथ ही कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इस इलेक्ट्रिक कार में आपको रियर एसी वेंट के साथ 3 ड्राइव मोड्स भी देखने को मिलेंगे जिसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड शामिल है

MG ZS EV Range

अब आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार में 50.3 kWh की बैटरी दी गई है. ये कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 461 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. इसके साथ ही कंपनी अपनी इस ईवी पर 8 साल की वारंटी भी प्रदान कर रही है. ये कार महज 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

MG ZS EV Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत करीब 27.89 लाख रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ये शानदार कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: MG Motors की एस्टर पर मिल रहा बेहतरीन ऑफर, दमदार है पॉवरट्रेन, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story