Mileage Bikes: सड़कों की राजा हैं ये शानदार बाइक्स, जबरदस्त माईलेज के साथ कीमत मात्र इतनी, जानें डिटेल्स

Mileage Bikes: आजकल ज्यादातर लोग माईलेज बाइक्स को ज्यादा पसंद करते हैं. इसका मुख्य कारण है महंगा पैट्रोल. इसीलिए लोगों को माईलेज बाइक्स ज्यादा पसंद आती हैं क्योंकि इनकी कीमत भी काफी कम होती है और इसमें ज्यादा माईलेज के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी मिल जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको शानदार माईलेज बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में बजाज ऑटो (Baja Auto) से लेकर Hero Motocorp की बाइक्स भी मौजूद हैं. साथ ही इन बाइक्स की कीमत भी काफी कम रखी गई है जिससे हर इंसान इन बाइक्स को आसानी से खरीद सकता है.
Mileage Bikes Bajaj CT 110X
बजाज ऑटो की सीटी 110 एक्स कंपनी की सबसे बेहतरीन बाइक मानी जाती है. इस बाइक में 115 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है. ये इंजन 8.6 पीएस की अधिकतम ताकत पैदा करने में सक्षम है. साथ ही ये बाइक 70 किमी प्रति लीटर का धांसू माईलेज देने में भी सक्षम है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 67 हजार रुपए रखी गई है.
TVS Sport
TVS Motors भी इस लिस्ट में आती है. ये कंपनी की सबसे धांसू बाइक मानी जाती है. इस बाइक में कंपनी ने थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन का 109 सीसी वाला सिंगल सिंलेंडर इंजन उपलब्ध कराया है. यह इंजन 8 पीएस की अधिकतम ताकत पैदा करता है. साथ ही इसे 4 स्पीड गियरबॉक्स से भी कनेक्ट किया गया है. कंपनी के अनुसार ये बाइक आपको करीब 90 किमी तक का माईलेज प्रदान करती है. कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 64 हजार रुपए रखी है.
Hero HF 100
Hero Motocorp की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक एचएफ डिल्कस मानी जाती है. ये देश में सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली बाइक्स में भी शुमार है. इसमें कंपनी ने 97.2 सीसी वाला सिंगल सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 8 पीएस की मैक्स ताकत प्रड्यूस करने में सक्षम है. ये बाइक करीब 85 किमी का माईलेज भी देती है. कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 60 हजार रुपए तक रखी है.