Mileage Bikes: ये हैं देश की बेहतरीन माईलेज बाइक्स, देती हैं 80 किमी का माईलेज, जानें डिटेल्स

Mileage Bikes: भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्स उपलब्ध हैं जिन्हें देश की जनता खूब पसंद करती है. ऐसे में देश में दीवाली आने वाली है जिसमें कई लोग अपने लिए एक माईलेज बाइक खरीदने का प्लान बनाते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार बाइक्स के बारे में जो आपको कम कीमत में शानदार माईलेज प्रदान करती हैं. वहीं इन बाइक्स में दमदार इंजन के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है. इस लिस्ट में टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) से लेकर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) तक की बाइक्स शामिल हैं.
TVS Star City Plus
आपको बता दें कि टीवीएस मोटर्स की स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus) कंपनी की सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली बाइक मानी जाती है. कंपनी के अनुसार ये बाइक आपको करीब 83.09 किमी प्रति लीटर का माईलेज प्रदान करती है. वहीं कंपनी ने अपनी इस बाइक में 110 सीसी इंजन उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 77,770 रुपए रखी है.
Hero Splendor Plus
हीरो मोटोकॉर्प की सबसे चर्चित बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस मानी जाती है. ये बाइक करीब 30 सालों से भारतीय बाजार में राज कर रही है. इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही इसे 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर में करीब 80 किमी प्रति लीटर का माईलेज प्रदान करती है. वहीं कंपनी ने इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 75,141 रुपए रखी है.
Hero HF Deluxe
हीरो मोटोकॉर्प की दूसरी सबसे चर्चित बाइक एचएफ डिलक्स मानी जाती है. इस बाइक में कंपनी ने 97.2 सीसी इंजन उपलब्ध कराया है. कंपनी के अनुसार ये बाइक आपको करीब 70 से 80 किमी प्रति लीटर का माईलेज प्रदान करती है. वहीं कंपनी ने इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 60 हजार रुपए रखी है.
Bajaj Platina 100
बजाज ऑटो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बजाज प्लेटिना 100 मानी जाती है. इस बाइक में कंपनी ने 102 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं कंपनी के अनुसार ये बाइक आपको करीब 70 से 90 किमी प्रति लीटर का माईलेज प्रदान करती है. वहीं कंपनी ने इस बाइक कि एक्स शोरूम कीमत 67808 रुपए रखी है.
Bajaj CT 110
बजाज की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बजाज CT 110X बन चुकी है. वहीं इस बाइक में कंपनी ने बजाज प्लेटीना से ज्यादा दमदार इंजन दिया हुआ है. बजाज ने इसमें 110 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. कंपनी के अनुसार ये बाइक आपको करीब 70 किमी का माईलेज प्रदान करती है. वहीं कंपनी ने इस बाइक कि एक्स शोरूम कीमत 69 हजार रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी इस त्यौहार कोई शानदार माईलेज बाइक खरीदना चाहते हैं तो इन बाइक्स में से आप भी अपने लिए कोई एक बाइक चुन सकते हैं. वहीं इन्हें खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Kia Carens: महज 2 लाख रुपए में घर ले आएं किआ की चमचमाती कार, जानें क्या है पूरा प्लान