Mileage Maintain tips: गर्मियों में आप भी कर सकते हैं अपनी गाड़ी का माइलेज मेन्टेन, जानिए इन आसान तरीकों के बारे में

 
Mileage Maintain tips: गर्मियों में आप भी कर सकते हैं अपनी गाड़ी का माइलेज मेन्टेन, जानिए इन आसान तरीकों के बारे में

गर्मियों में अक्सर लोगों की गाड़ियां mileage कम कर देती हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि अब गाड़ी का mileage आप अपने आप ही मेन्टेन कर सकते हैं. तो इसमें आश्चर्य की बात नहीं है. जी हां अब आप अपनी गाड़ी का माइलेज बस इन आसान तरीकों से मेंटेन कर बजट शुरू कर सकते हैं. भारत में इस समय फ्यूल की कीमतों में लगातार वृद्धि हुई है. वहीं बढ़ती गर्मी के कारण वाहन को पहले की तुलना में थोड़ा कम माइलेज मिलता है. इसीलिए गर्मियों में बस आपको कुछ खास बातों का ध्यान देना है. बस फिर आपकी गाड़ी भी शानदार माइलेज मेन्टेन करेगी.

Car Speed

Mileage Maintain tips: गर्मियों में आप भी कर सकते हैं अपनी गाड़ी का माइलेज मेन्टेन, जानिए इन आसान तरीकों के बारे में
Image Credit- Cprime

गाड़ी के स्पीड निर्धारित करती है कि आपकी गाड़ी कितना फ्यूल इस्तेमाल करेगी. इसीलिए सबसे जरूरी बात ये है कि कार को स्टार्ट करते समय उसे बहुत तेज स्पीड से नहीं उठाना चाहिए. इस बात का हमेशा ध्यान रखें की rpm मीटर 2000 से ऊपर न हो. अगर इससे ऊपर rpm जाता है तो आपकी गाड़ी का माइलेज बहुत कम हो जाता है.

WhatsApp Group Join Now

Car maintain, mileage maintain

गाड़ी की माइलेज को मेंटन करना  है तो सबसे पहले आपको अपनी गाड़ी को मेन्टेन करके रखना होगा. जैसा कि हम सब जानते हैं कि जितना आसान कार को खरीदना होता है उससे कहीं ज्यादा मुश्किल उसे मेंटेन करना होता है. इसलिए हमेशा कार की सर्विस टाइम पर कराये. इसके साथ ही हमेशा अपनी गाड़ी में ब्रांडेड  इंजन ऑयल का प्रयोग करें. साथ ही टायर का प्रेशर भी चेक करते रहें. और हो सके तो मौसम के अनुसार नाइट्रोजन का इस्तेमाल करें.

क्रूज़ कंट्रोल का करें प्रयोग

गाड़ी चलाते समय बेवजह गियर न बदलें. इसके साथ ही कोशिश करें कि गाड़ी को जिस भी गियर में चला रहे हैं उसकी स्पीड मेन्टेन करके रखें. इससे आपकी गाड़ी आपको अच्छा माइलेज निकाल के देगी. अगर आप हाइवे पर चल रहे हैं और आपकी कार में क्रूज़ कंट्रोल फीचर है तो उसका उपयोग कर अपना माइलेज मेंटेन कर सकते हैं.

यह भी देखें:

Tags

Share this story