Mileage Scooter 2022: ये बेहतरीन स्कूटर्स हैं माईलेज के बाप, शानदार लुक और फीचर्स ने लड़कियों को भी बनाया दीवाना

 
Mileage Scooter 2022: ये बेहतरीन स्कूटर्स हैं माईलेज के बाप, शानदार लुक और फीचर्स ने लड़कियों को भी बनाया दीवाना

Mileage Scooter 2022: भारतीय बाजार में कई बेहतरीन स्कूटर मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारतीय मार्केट में कई शानदार स्कूटर हैं जिसमें आपको शानदार माईलेज भी देकने को मिल जाते हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन माईलेज स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इन धांसू स्कूटर्स पर दांव लगा सकते हैं. साथ ही इन स्कूटरों को लड़कियां भी काफी ज्यादा पसंद करती हैं.

Mileage Scooter 2022

आपको बता दें कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Yamaha Fascino का जो अपने सेगमेंट में काफी धमाल मचा रही है. कंपनी के इस माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट को भारत का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला 125cc स्कूटर होने का दावा किया जाता है. इसकी ईंधन दक्षता 68.75 किमी प्रति लीटर आंकी गई है. इसके साथ ही Yamaha Fascino स्कूटर 125cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है. यह इंजन 8.2PS का पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

WhatsApp Group Join Now

यह इंजन एक स्मार्ट मोटर जनरेटर से जुड़ा है, जो ट्रैफिक वाली सड़कों में एक्सीलरेशन में मदद के लिए टॉर्क असिस्ट सिस्टम के रूप में काम करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 76 हजार रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप वैरिएंट के लिए आपको करीब 87 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

Suzuki Access 125

अब दूसरे नंबर पर Suzuki का ये धांसू स्कूटर मौजूद है जिसे बेहतरीन माईलेज स्कूटर माना जाता है. Suzuki Access 125 में 124cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, इंजन मिलता है. सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के बारे में दावा किया जाता है कि यह 64 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशिएंसी देता है.

इसमें 5-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जिसकी वजह से टैंक की रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा होनी चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 77 हजार रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 87 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

TVS Jupiter

Mileage Scooter 2022: ये बेहतरीन स्कूटर्स हैं माईलेज के बाप, शानदार लुक और फीचर्स ने लड़कियों को भी बनाया दीवाना
Image Credit- TVS Motors

आपको बता दें कि TVS Motors का ये शानदार स्कूटर काफी बेहतरीन माईलेज स्कूटर माना जाता है. TVS Jupiter स्कूटर में 110 cc का इंजन मिलता है, जो इंटेलीगो आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन से लैस है. यह इंजन आइडलिंग के दौरान गैर-जरूरी ईंधन को जलने से रोकता है. इस तरह 62 किमी प्रति लीटर की माइलेज का दावा करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 78 हजार रुपए रखी है. 

Honda Activa 6G Mileage Scooter 2022

Mileage Scooter 2022: ये बेहतरीन स्कूटर्स हैं माईलेज के बाप, शानदार लुक और फीचर्स ने लड़कियों को भी बनाया दीवाना
Image Credit- Honda

Honda Activa 6G भी कंपनी का सबसे शानदार माईलेज स्कूटर माना जाता है. इस समय BS6-मानक वाला एक्टिवा 6G 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है. यह इंजन अधिकतम 7.79 PS का पावर और 8.84 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 60 किमी प्रति लीटर तक के माइलेज है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर कि शुरुआती एक्सशोरुम कीमत कंपनी ने करीब 76 हजार रुपए रखी है.

यह भी पढ़ें: 100 की रफ्तार में भी नहीं बिगड़ेगा बैलेंस, 300किमी की रेंज के साथ धूम मचाने आ रही ये धांसू electric bike, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story