Mini Charged Edition: जबरदस्त रेंज के साथ बेहद स्टाइलिश है ये नई लग्जरी कार, जानें क्या है खास
Updated: Aug 14, 2023, 14:41 IST

Mini Charged Edition: BMW Group ने हालही में नई Mini कूपर Charged Edition को लॉन्च कर दिया है. इस कार में काफी शानदार फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. इतना ही नहीं इस कार में आपको जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगी. इस कार की केवल 20 यूनिट्स ही तैयार की जाएंगी. इस कार में कई सारे बदलाव भी किए गए हैं. इतना ही नहीं इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. ये एक 3 डोर कार है.
Mini Charged Edition Range
आपको बता दें कि मिनी के इस लिमिटेड एडिशन में कंपनी ने 135 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया हुआ है. ये मोटर 181 बीएचपी की पावर और 270 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक कार महज 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें 32.6 kWh का बैटरी पैक भी दिया गया है जिसकी मदद से ये कार एक बार फुल चार्ज में करीब 270 किमी की रेंज प्रदान करती है. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें स्मार्ट वॉलबॉक्स चार्जर और पोर्टेबल डीसी चार्जिंग केबल की वन-टाइम इंस्टॉलेशन को भी पेश किया है. कंपनी 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इस कार को महज 36 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
Mini Charged Edition Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें केबिन के अंदर लेदरेट कार्बन ब्लैक अपहोल्स्ट्री दिया है. इसमें काले पैनल के साथ 5 इंच की एमआईडी यूनिट भी मौजूद है. इसके अलावा इसमें 8.8 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन भी दी गई है. इतना ही नहीं इसमें स्टार्ट/स्टॉप टॉगल स्विच, इन-बिल्ट नेविगेशन, एपल कारप्ले, हरमन कार्डन स्पीकर सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, स्पोर्ट और ग्रीन ड्राइविंग मोड्स, ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम में क्रूज कंट्रोल, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा और टीपीएमएस जैसे एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए गएहैं.
Mini Charged Edition Price
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 55 लाख रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं. साथ ही इस कार की कंपनी केवल 20 यूनिट्स ही तैयार करेगी.
यह भी पढ़ें: Hero Karizma 2023 नए अवतार में धूम मचाएगी हीरो की नई बाइक, मिलेगा दमदार इंजन, जानें डिटेल्स