Mini Cooper Electric: 402 किमी की रेंज के साथ बेहद धांसू है ये नई मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कार, जानें डिटेल्स

 
Mini Cooper Electric

Mini Cooper Electric: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी कूपर (Mini Cooper) ने हालही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है. कंपनी ने हालही में अपनी नई 2025 Cooper E और Cooper SE कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक मॉडल को पेश कर दिया है. इसके साथ ही इस कार का डिजाइन भी काफी नया दिया गया है. कंपनी की ये तीन दरवाजों वाली कूपर के अंदर और बाहर में क्लासिक मिनी स्टाइल उपलब्ध कराया है.

Mini Cooper E और SE

आपको बता दें कि Mini Cooper E और Mini Cooper SE कॉम्पैक्ट हैचबैक की कीमतों और लॉन्च के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी है. Mini 2025 Cooper में शानदार ड्राइविंग परफॉर्मेंस, रेंज और इंटीरियर स्पेस दिया गया है. इसके साथ ही इसमें दो फ्रंट-व्हील ड्राइव वर्जन प्रदान कराया गया है. Cooper E और SE कारों में 16 या 18 इंच रिम्स प्रदान कराया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Mini 2025 Cooper E Range

कंपनी ने अपनी Cooper E में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. ये मोटर 184 एचपी की मैक्स पॉवर और 290 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसके साथ ही इसमें 40.7kWh की बैटरी पैक दिया जाएगा. कंपनी के अनुसार Cooper E में आपको करीब 305 किमी कि रेंज देखने को मिल जाएगी. Cooper E इलेक्ट्रिक कार में 75kW का चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही कंपनी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक कार महज 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी.

वहीं दूसरी ओर Cooper SE में 54.2kWh की बैटरी पैक प्रदान कराई गई है. वहीं इसे एक मोटर प्रदान कराया गया है. ये मोटर 218 एचपी की मैक्स पॉवर और 330 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है. इसके साथ ही इसमें आपको 95kW का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. इसके मदद से ये कार महज 30 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में सक्षम है. वहीं ये कार आपको करीब 402 किमी की रेंज देने में भी सक्षम है. कंपनी की ये कार महज 6.7 सेकंड में 0 से 100 प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

 

यह भी पढ़ेंHonda की गाड़ियों पर मिल रहा धमाकेदार डिस्कॉउंट, खरीदने पर होगी बंपर बचत, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story