Mitsubishi X-Force: Hyundai Creta को सीधी टक्कर देती है ये नई मित्सुबिशी एसयूवी, जानें क्या है खास

 
Mitsubishi X-Force

Mitsubishi X-Force: Mitsubishi ने हालही में अपनी एक नई एसयूवी एक्स फोर्स (X-Force) को इंडोनेशिया मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको दमदार पॉवरट्रेन के साथ ही बेहद स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही ये एक 4.3 मीटर लंबी एसयूवी है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. मित्सुबिशी एक्स-फोर्स में 'डायनामिक शील्ड' डिजाइन लैंग्वेज दिया गया है. इसका फ्रंट ग्रिल काफी बड़ा और क्लासिक है. इसके अलावा इसमें एलईडी डीआरएल सिग्नेचर, वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स, चंकी फॉक्स स्किड प्लेट्स, बॉडी क्लैडिंग, फॉग लैंप, 18 इंच के बड़े अलॉय जैसे कई एलिमेंट्स प्रदान कराए गए हैं.

Mitsubishi X-Force Engine

आपको बता दें कि इस नई कार में कंपनी ने एक 1.5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 103 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 141 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसके साथ ही इसे सीवीटी से कनेक्ट किया गया है.

Mitsubishi X-Force Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 12.3 इंच का वर्टिकल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, टच सेंसिंग शॉर्टकट बटन, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, फैब्रिक-क्लैड डैशबोर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंस सेंसर कैमरा, एयरबैग जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इसके डॉयमेंशन की बात करें तो कंपनी की लंबाई 4390 मिमी, चौड़ाई 1810 मिमी, ऊंचाई 1660 मिमी और व्हीलबेस करीब 2650 मिमी का दिया गया है. इसके अलावा इसमें 222 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मौजूद है.

WhatsApp Group Join Now

Mitsubishi X-Force Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब IDR 382.5 मिलियन यानी लगभग 20.70 लाख रुपए रखी है. हालांकि इसे भारतीय मार्केट में अभी नहीं लॉन्च किया गया है. लेकिन अगर ये देश में लॉन्च की जाती है तो ये हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.

 

यह भी पढ़ेंSuzuki V-Strom SX 250 डुअल चैनल एबीएस के साथ जापान में भी धूम मचा रही ये शानदार बाइक, जानें डिटेल्स

 

Tags

Share this story