धांसू लुक के साथ मोटरसाइकिल Java 42 लांच, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

 
धांसू लुक के साथ मोटरसाइकिल Java 42 लांच, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Java-42 Launch: बाइक लवर के लिए एक अच्छी खबर है. धांसू लुक के साथ बाजार में जावा 42 आ गई है. जावा के ईवी ट्रेड्स शोरूम पर क्लासिक लीजेंड द्वारा जावा-42 को लांच कर दिया गया है। बेहद आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस मोटरसाइकिल में बहुत कुछ खास है. भारतीय बाजार में जावा 42 की कीमत 1,83,942 रुपये रखी गई है.

ईवी ट्रेड्स शोरूम के डायरेक्टर ने बताया कि जावा क्लासिक 42 को तीन नए कलर में लांच किया गया है. जावा 42 में अलॉय व्हीकल्स, ट्यूबलेस टायर्स, ट्रिप मीटर स्टैंडर्ड भी दिया गया है. इसके साथ ही एसेसरीज के तौर पर फ्लाई स्क्रीन और हैडलेंप ग्रिल भी दी गई है. तकनीक अपडेट पूरे जावा और जावा 42 रेंज में उपलब्ध है.

WhatsApp Group Join Now

जावा-42 लेने पर ग्राहकों के पास नई एसेसरीज विकल्प चुनने का भी विकल्प होगा. जावा 42 में 293 सीसी लिक्विड-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा. यह इंजन 57.51 पीएस का अधिकतम पावर और 27.02 एनएम का टार्क जेनरेट करता है.

बाइक जावा 42 की बुकिंग शुरू

जानकारी के मुताबिक यह क्रास पोर्ट तकनीक का इस्तेमाल करने वाला पहला सिलेंडर इंजन है. जावा का दावा है कि इसने इंजन के ओवर आल पावर डिलीवरी को बेहतर बनाने के लिए भी काम किया गया है. इसमें थ्रॉटल रिस्पांस को बेहतर बनाया है. जावा 42 की बुकिंग खोल दी गई है. अभी इस बाइक को खरीदने के लिए अभी इस बाइक को खरीदने के लिए अभी दो हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Honda Activa से कम लागत में बेहतर फीचर्स दे रहे ये स्कूटर्स, देखें

Tags

Share this story