MXmoto MX9: 140 किमी की रेंज के साथ बेहद धांसू है ये नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कितनी है कीमत
MXmoto MX9: इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप एमएक्समोटो (MXmoto) ने हालही में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक MXmoto MX9 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 140 किमी की रेंज भी प्रदान कराई गई है. इसके अलावा इस ई-बाइक को कंपनी ने ड्यूलटोन ग्रे एंड ब्लैक और दूसरा ब्लैक रंग में खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही इसकी कीमत भी कम रखी गई है. वहीं ये बाइक काफी स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में उतारी गई है.
MXmoto MX9 Battery Pack
आपको बता दें कि एमएक्स9 इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 3.2 किलोवॉट LIP04 बैटरी पैक उपलब्ध कराया है. कंपनी के अनुसार ये बाइक एक बार फुल चार्ज में करीब 4 घंटों का समय लेती है. वहीं इस बैटरी की मदद से ये इलेक्ट्रिक बाइक 140 किमी तक की रेंज भी प्रदान करती है. ये बैटरी 4000 वाट हब मोटर से कनेक्ट है जो 148 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इस एमएक्स9 इलेक्ट्रिक बाइक में 17 इंच अलॉय व्हील, 60 AMP कंट्रोलर, रिजेनरेटिव ब्रैकिंग भी दिए गए हैं.
MXmoto MX9 Features
अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें नेविगेशन के साथ टीएफटी स्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, एप इंटेग्रेशन के साथ साउंड सिस्टम, एंटी-स्किड/हिल असिस्ट और पार्किंग असिस्ट, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. वहीं सस्पेंशन के रुप में इसमें रियर में अडजस्टेबले सस्पेंशन दिए गए हैं जो इसे सेंट्रल शॉक अब्सॉर्बर देने का काम करता है.
MXmoto MX9 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपए रखी है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक अल्ट्रॉवॉयलेट एफ77 (Ultraviolette F77) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. ऐसे में इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने वालों के लिए ये नई बाइक एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Nissan Magnite Black Edition Tata Nexon की बैंड बजाने ब्लैक एडिशन में आ रही ये नई एसयूवी, जानें क्या होगा खास