Flying Car: जल्द मार्केट में दस्तक देने जा रही उड़ने वाली कार, बिना पैट्रोल के कर सकेंगे आसमान की सैर, जानें डिटेल्स

 
Flying Car: जल्द मार्केट में दस्तक देने जा रही उड़ने वाली कार, बिना पैट्रोल के कर सकेंगे आसमान की सैर, जानें डिटेल्स

Flying Car: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन कार मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी पसंद किया जाता है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं उड़ने वाली कार के बारे में जो जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में Aska अपनी एक बेहतरीन उड़ने वाली कार Evton से पर्दा उठाने जा रही है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी 5 से 8 जनवरी के बीच शो में अपनी इस कार से पर्दा उठा सकती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

Aska Evton Flying Car features

आपको बता दें कि इस कार में चार सीटें मिलेंगी. इसके साथ ही वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग की सुविधा भी देखने को मिल जाएगी. साथ ही इसमें रेंज एक्सटेंडर के साथ फुल इलेक्ट्रिक सिस्टम भी मिलेगा. रेंज की बात करें तो ये कार आपको करीब 400 किमी तक की फ्लाइंग रेंज उपलब्ध करा सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Flying Car: जल्द मार्केट में दस्तक देने जा रही उड़ने वाली कार, बिना पैट्रोल के कर सकेंगे आसमान की सैर, जानें डिटेल्स
Image Credit- Aska Fly

साथ ही इसकी उड़ने की स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. कंपनी का इसे लेकर लक्ष्य है कि ड्राइव मोड में 112 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड का हाईवे सर्टिफिकेशन हो. इसके साथ ही, पहली डिलीवरी लोकल रोड्स के लिए ही हो. हालांकि, इस इलेक्ट्रिक Flying Car को कब तक लॉन्च किया जाना है, इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.

जनवरी में इसका प्रोटोटाइप पेश किया जाएगा. इसके बाद कंपनी इस टेक्नोलॉजी पर आगे काम करती रहेगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन अब जल्द ही इस कार को मार्केट में पेश किया जाना है. इस कार के आने से ऑटो इंडस्ट्री में एक नया बूम भी देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Expensive Car इस एक कार की कीमत में आ जाएंगी कई Toyota Fortuner, लुक, फीचर्स और इंजन देख छूट जाएंगे पसीने

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story