Audi की इस कार में हैं बेहद हाईटेक फीचर्स, जबरदस्त स्टाइलिश लुक के साथ इतनी है कीमत
Audi की कई शानदार कार मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी पसंद किया जाता है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार केबारे में जिसे आप देख कर ही खुश हो जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Audi A8L कंपनी की सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है. इस कार में कंपनी ने बेहद ही धाकड़ फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध कराई है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने शानदार सेफ्टी फीचर भी प्रदान किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 1.6 करोड़ रुपए रखी है.
ऐसी है Audi की ये शानदार कार
आपको बता दें कि इस कार का सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी रियर एग्जीक्यूटिव सीट पैकेज है जिसमें कोर्स वेंटिलेशन और मसाजर के साथ व्यक्तिगत आराम के लिए रियर सीटों को डिजाइन किया गया है.
A8L में रियर सीट हीटेड फुट मसाजर और रिमोट के साथ रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन मिलती है. 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 3डी साउंड के साथ बैंग एंड ओल्फ़सेन एडवांस्ड साउंड सिस्टम के साथ रियर सीट्स पर एक अच्छा स्पेस देखने को मिलता है. इस कार में बहुत बड़ी मात्रा में स्पेस दिया गया है.
Audi A8L की एक पार्टी ट्रिक्स में यह भी शामिल है कि यह अपने प्रेडिक्टिव सस्पेंशन के साथ आसान एंट्री और एक्जिट के लिए वाहन को 50 mm तक ऊपर उठाता है, जो एक कैमरे का उपयोग करके आगे की सड़क को स्कैन करता है और सस्पेंशन को एडजस्ट करता है. जिसके कारण इसमें एक प्लांटिएंट राइड क्वालिटी मिलती है. A8L एक बड़ी कार है, लेकिन रियर-एक्सल स्टीयरिंग होने के कारण इसका टर्निंग सर्कल कम है, जबकि इस कार के सेगमेंट के लिए हैंडलिंग काफी आसान है.
यह भी पढ़ें: Audi की ये धांसू कार मार्केट में हुई लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ कीमत है इतनी
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट