Bajaj की ये बाइक अपने नए अंदाज में मारेगी मार्केट में एंट्री, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा फोन चार्जिंग साकेट, अभी जानें कीमत

 
Bajaj की ये बाइक अपने नए अंदाज में मारेगी मार्केट में एंट्री, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा फोन चार्जिंग साकेट, अभी जानें कीमत

Bajaj Auto अपनी एक बेहतरीन बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. आपको बता दें कि ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस बाइक में कंपनी एक शानदार फोन चार्जिंग साकेट उपलब्ध करा सकती है. जिससे अब कोई भी बाइक को चलाते हुए भी अपना फोन चार्ज कर सकता है. साथ ही बाइक को कंपनी ने एक बेहद ही स्टाइलिश लुक दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि कीमत से फिलहाल कंपनी ने अभी तक पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ये धांसू बाइक Bajaj CT 125X होगी.

ऐसी होगी Bajaj की ये धांसू बाइक

आपको बता दें कि Bajaj CT 110X की एक्स-शोरूम कीमत 66,000 रुपए है. CT 125X की कीमत 10-12 हजार रुपए ज्यादा हो सकती है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा CD 110 ड्रीम, TVS रेडीऑन, TVS Star City Plus, स्प्लेंडर प्लस से हो सकता है.

Bajaj की ये बाइक अपने नए अंदाज में मारेगी मार्केट में एंट्री, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा फोन चार्जिंग साकेट, अभी जानें कीमत
Image Credit- Bajaj auto

न्यू बजाज CT 125X में वैसा ही इंजन मिलेगा जो कंपनी CT 110X में दे रही है. हालांकि, इस इंजन का पावर 125cc होगा. बाइक के फ्रंट की बात की जाए तो इसमें एक V आकार का LED DRL दिया है. इसमें एक छोटा विजर भी दिया है. हालांकि, इसमें हीरो ग्लैमर XTEC जैसी कनेक्टेड फीचर नहीं मिलते हैं. इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट मिलता है.

WhatsApp Group Join Now

गोल हेडलाइट को रफ एंड टफ बनाने के लिए मेटल गार्ड भी दिया है. इसके फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पैंशन में फॉर्क गैटर हैं. CT लाइनअप के X वैरिएंट जैसे Bajaj CT110X और CT125X में अतिरिक्त ग्रिप के लिए रबर टैंक पैड भी मिलता है. पीछे की तरफ पिलर के लिए एक बड़ी ग्रैब रेल मिलती है. यानी इस पर लगेज को ज्यादा रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: मार्केट में इस बेहतरीन Electric Scooter ने उड़ाए सबके होश, धांसू फीचर्स के साथ महज इतनी सी कीमत में मचा रहा बवाल, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story