Bajaj की ये स्पोर्ट्स बाइक करेगी मार्केट गर्म, स्टाइलिश लुक के साथ कंपनी देगी ये नया फीचर, जानें कीमत

 
Bajaj की ये स्पोर्ट्स बाइक करेगी मार्केट गर्म, स्टाइलिश लुक के साथ कंपनी देगी ये नया फीचर, जानें कीमत

Bajaj अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक Pulsar N160 को बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही कंपनी ने इस बार नई Pulsar N160 में काफी नए फीचर्स दिए हैं. जो किसी भी स्पोर्ट्स बाइक में जल्दी देखने को नहीं मिलेगा. साथ ही ये बाइक मार्केट में पहले से मौजूद कई मंहगी स्पोर्ट्स बाइक्स को टक्कर दे सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Bajaj अपनी नई Pulsar N160 को बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. इसी के साथ ही अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये धांसू बाइक मार्केट का माहौल काफी गर्म कर सकती है. हालांकि इस बाइक कि कीमत पर नजर डालें तो कंपनी इसे 1.25 से लेकर 1.50 लाख के एक्स शोरुम कीमत पर मार्केट में उतार सकती है.

इस नए फीचर के साथ उतरेगी नई Bajaj Pulsar N160

आपको बता दें कि Pulsar N250 के विपरीत जिसमें कि अपसाइड साइड एग्जॉस्ट है नए N160 में अंडरबेली एग्जॉस्ट होगा. पल्सर NS160 एक 160.3 सीसी मोटर द्वारा संचालित है. यह बाइक 9,000 rpm पर 17.2 PS की मैक्सिमम पावर और 7,250 rpm पर 14.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी.

WhatsApp Group Join Now
Bajaj की ये स्पोर्ट्स बाइक करेगी मार्केट गर्म, स्टाइलिश लुक के साथ कंपनी देगी ये नया फीचर, जानें कीमत
Image Credit- Bajaj auto

इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. पल्सर N160 को किक स्टार्टर के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा, जैसा कि मौजूदा मॉडल के साथ उपलब्ध है. ब्रेकिंग सिस्टम में सिंगल चैनल ABS के साथ इंटीग्रेटेड दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक हैं.

नई Pulsar N160 कीमतों में मामूली उछाल देख सकती है. मौजूदा मॉडल 1.23 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. नई पल्सर N160 अभी भी सेगमेंट में सबसे सस्ती होगी. इसीलिए अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं तो आने वाली नई Bajaj Pulsar N160 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Honda की ये बेहतरीन कार को आज ही घर ले आएं, वो भी मात्र 4 लाख में, फीचर्स के मामले में है सबसे आगे

Tags

Share this story