New BMW Cars: BMW की नई कार्स मार्केट में गर्दा उड़ाने को तैयार, लग्जरी फीचर्स और स्टाइलिश लुक से बरपाएंगी कहर

 
New BMW Cars: BMW की नई कार्स मार्केट में गर्दा उड़ाने को तैयार, लग्जरी फीचर्स और स्टाइलिश लुक से बरपाएंगी कहर

New BMW Cars: भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बीएमडब्लू कार्स मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी बेहतरीन गाड़ियों को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि नए साल पर BMW अपनी कई बेहतरीन लग्जरी कार्स को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

New BMW Cars

आपको बता दें कि E i7 सेडान पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है, जो कि 7 सीरीज़ के समान CLAR आर्किटेक्चर पर आधारित है. इस कार में 101.7kWh की बैटरी के साथ WLTP टेस्टिंग साइकिल पर 590-625km की रेंज मिली है. इसका xDrive 60 पावरट्रेन ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 544hp का पॉवर जेनरेट करता है.  

WhatsApp Group Join Now
New BMW Cars: BMW की नई कार्स मार्केट में गर्दा उड़ाने को तैयार, लग्जरी फीचर्स और स्टाइलिश लुक से बरपाएंगी कहर
Image Credit- BMW

BMW X7 Refresh

इसके बाद कंपनी अपनी नई X7 Refresh को भी जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. इसमें 380hp की पॉवर वाला इनलाइन छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 352hp की पॉवर वाला इनलाइन छह-सिलेंडर डीजल मिलेगा, जो मौजूदा मॉडल से क्रमशः 40hp और 87hp तक अधिक है. दोनों इंजन 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस है जिससे 12hp और 200Nm का इलेक्ट्रिक बूस्ट मिलता है.

BMW 3 Series Grain Limo

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नई कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें नए अपग्रेड के तौर पर एक नया फ्रंट लुक और एक नया केबिन मिलेगा. इसमें एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इन गाड़ियों कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: हाईब्रिड इंजन के साथ मार्केट में धमाल मचाने आई BMW की ये कार, बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त रेंज देख आप भी खरीद कर ही लेंगे दम

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story