BMW की ये कार रंग बदलने में है माहिर, जबरदस्त पॉवरट्रेन के साथ करेगी आपसे बातें, जानें फुल डिटेल्स

 
BMW की ये कार रंग बदलने में है माहिर, जबरदस्त पॉवरट्रेन के साथ करेगी आपसे बातें, जानें फुल डिटेल्स

BMW ने हालही में अपनी एक बेहद ही एडवांस्ड कार से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BMW ने अपनी नई कार i Vision Dee से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही इस कार की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये कार रंग बदलने में काफी माहिर है. साथ ही ये कार आपसे बातें भी करती है. कंपनी के अनुसार इस कार को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.

BMW I Vision Dee

आपको बता दें कि BMW ने पिछले साल भी CES में अपनी पहली रंग बदलने वाली कार iX Flow कॉन्सेप्ट को पेश किया था. हालांकि वो कार सिर्फ व्हाइट, ब्लैक और ग्रे रंगों में ही बदल सकती थी. लेकिन नई BMW i Vision Dee कार खुद को 32 रंगों में बदल सकती है. इस कार के बॉडी सरफेस को 240 E Ink सेगमेंट में बांटा गया है, जिनमें से हर सेगमेंट को व्यक्तिगत रूप से कंट्रोल किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
BMW की ये कार रंग बदलने में है माहिर, जबरदस्त पॉवरट्रेन के साथ करेगी आपसे बातें, जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- BMW

कंपनी का दावा है कि यह एक सेकंड के अंदर कई तरह के पैटर्न जनरेट और चेंज कर सकती है. इसका मतलब है कि सिर्फ एक कमांड देने से BMW i Vision Dee कार 32 अलग-अलग रंगों में तब्दील हो सकती है. इसका मतलब है कि BMW i Vision Dee एक ठोस रंग में बदल सकता है. बीएमडब्ल्यू ने अपने बयान में कहा कि यह कार सेकंड के भीतर लगभग अनलिमिटेड प्रकार के पैटर्न जेनरेट करने और बदलने की अनुमति देती है. इस टेक्नोलॉजी को BMW Group के इन-हाउस इंजीनियर्स ने तैयार किया है. 

BMW I Vision Dee Features

अब आपको बता दें कि कंपनी की इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. कार में एडवांस हेड-अप डिस्प्ले के कॉम्बीनेशन में बीएमडब्लू के मिक्स्ड रियलिटी स्लाइडर शामिल किए गए हैं, जो इंस्ट्रूमेंट पैनल पर shy-tech सेंसर का इस्तेमाल करता है. इसके जरिए कार चालक खुद तय कर सकते हैं कि वो एडवांस HUD पर कितना डिजिटल कंटेंट देखना चाहते हैं. सलेक्शन ऑप्शन में एनालॉग, ड्राइविंग डिटेल्स, कम्यूनिकेशन सिस्टम कंटेंट, ऑगमेंटेड रियलिटी प्रोजेक्शन, डिम की जाने वाली विंडो और वर्चुअल वर्ल्ड एंट्री शामिल है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: BMW ने अपनी न्यू जनरेशन कार को मार्केट में किया लॉन्च, तगड़े फीचर्स के साथ इतनी है कीमत, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story