BMW की इस बेहतरीन कार को जल्द किया जाएगा लॉन्च, धांसू हाईटेक फीचर्स के साथ ही होगी बेहद लग्जरी कार

BMW जल्द भारतीय बाजार में कई शानदार कार मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही एक धांसू कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BMW अपनी जल्द बेहतरीन कार XM Label Red को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहद ही हाईटेक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इसके साथ ही इस कार को कंपनी की बेहद लग्जरी कार हो सकती है.
ऐसी होगी BMW की ये शानदार कार
आपको बता दें कि BMW XM SUV के अपकमिंग लेबर रेड वेरिएंट का इंजन बेहद दमदार होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें ट्विन चार्ज 4.4 लीटर V8 इंजन एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दस्तक दे सकता है. इसके द्वारा 738 hp का पीक पावर और 1,000 Nm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस किए जाने की उम्मीद है. ये सामान्य BMW XM के 644 hp के पीक पावर और 800 Nm के मैक्सिमम टॉर्क से काफी ज्यादा है.

सामान्य वेरिएंट की तुलना में अपकमिंग लग्जरी परफार्मेंस SUV का एक्स्टीरियर डिजाइन बिल्कुल अलग है. इसमें फ्रंट ग्रिल, विंडो और पहियों पर भी एक लाल रिम से घिरे हैं. वहीं नई एसयूवी को अलग अवतार देने के लिए पोस्ट की गई फोटो में कार के ग्रिल पर लाल XM बैज भी देखा जा सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुमान है कि जर्मन ब्रांड एसयूवी के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम में भी कुछ अपग्रेड दे सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन जल्द ही इस कार को मार्केट में पेश किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: BMW जल्द अपनी हाईड्रोजन से चलने वाली गाड़ी को कर सकती है लॉन्च, लुक्स और फीचर्स होंगे बेहद शानदार