Suzuki का ये electric scooter करेगा Ola electric को फेल, इतने बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ इस दिन हो रहा लॉन्च, अभी जानें कीमत

 
Suzuki का ये electric scooter करेगा Ola electric को फेल, इतने बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ इस दिन हो रहा लॉन्च, अभी जानें कीमत

Suzuki automobile कंपनी ने अपना एक धांसू electric scooter मार्केट में उतारने का मन बना लिया है. देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कि डिमांड को देखते हुए कंपनी ने ये फैसला लिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर के आने से अब मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक कि हवा टाइट हो सकती है. क्योंकि Suzuki के इस शानदार electric scooter में कंपनी ने बहुत ही धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. जिसे लोग देख काफी खुश हो सकते हैं. साथ ही इस स्कूटर को कंपनी बेहद ही कम दाम में मार्केट में पेश कर सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस electric scooter के मामले में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है. लकिन बहुत ही जल्द ये शानदार electric scooter देश कि सड़कों पर फर्राटा भरते दिखाई दे सकता है.

ये होगा Suzuki का नया electric scooter

आपको बता दें कि नए electric scooter में इलेक्ट्रिक मोटर को चेसिस में जोड़ा गया है और कंपनी ने इसमें फिक्स बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो दो टुकड़ो के केस में सेट है. देखने से पता चलता है कि इस विशाल बैटरी पैक की वजह से अंडरसीट स्टोरेज पर असर पड़ेगा. ऐसा हो सकता है कि इस electric scooter में स्टोरेज स्पेस की कमी हो. पेटेंट फाइलिंग में बैटरी क्षमता का उल्लेख नहीं है, लेकिन बैटरी के साइज से लगता है कि इलेक्ट्रिक हाई रेंज से लैस होगा.

WhatsApp Group Join Now
Suzuki का ये electric scooter करेगा Ola electric को फेल, इतने बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ इस दिन हो रहा लॉन्च, अभी जानें कीमत
Image Credit- Suzuki

हाल ही में पता चला था कि Suzuki Motorcycle India के कंपनी हेड संतोषी उचिदा और एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष हांडा ने बताया कि Burgman street इलेक्ट्रिक का लॉन्च अभी भी कुछ साल दूर है. Suzuki के ऑफिशियल्स के मुताबिक, नया electric scooter का निर्माण का काम हमारे देश में हाई एंबिएंट टेंपरेचर के चलते धीमा कर दिया गया है.

Scooter के आने में देरी की एक वजह यह भी हो सकती है कि Suzuki अभी भी बैटरी स्टैंडर्ड पर सरकारी पॉलिसी का इंतजार कर रही है. Honda, Yamaha और Kawasaki समेत सभी 4 टॉप जापान की कंपनियों ने इंटरनेशनल मार्केट के लिए स्वैपेबल बैटरी और रिप्लेसमेंट सिस्टम को स्टैंडर्ड करने के लिए पहले ही एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं.

यह भी पढ़ें: KTM RC 390 पर कंपनी दे रही बहुत ही धांसू ऑफर, महज 1 लाख में कर सकते हैं अपने नाम, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story